राज्य कृषि समाचार (State News)

मूंगफली मिनी किट का वितरण

18 फरवरी 2023, मंडलेश्वर(दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): मूंगफली मिनी किट का वितरण – राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना (तिलहन)के तहत मूंगफली मिनिकिट लघु/सीमांत कृषकों को सभापति कृषि समिति महेश्वर श्रीमती नानीबाई पंडित एवं श्री जगदीश सदस्य तथा श्री के सी पाटीदार, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी महेश्वर के द्वारा कृषकों को बीज वितरण किया गया।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा किसानों के हित में कई योजनाएं चलाई जा रही है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन योजना भी ऐसी ही एक योजना है , जिसमें लघु/सीमांत कृषकों को बीज उपलब्ध करवाया जाता है, ताकि वे अधिक उत्पादन करके अपनी आय बढ़ा सके। चूँकि निमाड़ में  कई किसानों द्वारा मूंगफली का उत्पादन लिया जाता है , इसलिए इस योजना के तहत तिलहन की श्रेणी में मूंगफली मिनिकिट लघु/सीमांत कृषकों को वितरित किए गए।

महत्वपूर्ण खबर: प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी का वितरण

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

प्राकृतिक जायद मूंग फसल में मिट्टी बनी सहारा

Advertisements