राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

स्वराज के स्वर्ण जयंती समारोह में हुआ विशिष्ट सीमित संस्करण वाले ट्रैक्टर का अनावरण

24 अप्रैल 2024, चंडीगढ़: स्वराज के स्वर्ण जयंती समारोह में हुआ विशिष्ट सीमित संस्करण वाले ट्रैक्टर का अनावरण – महिंद्रा समूह के अंग, स्वराज ट्रैक्टर्स ने  सोमवार को अपनी स्वर्ण जयंती के अवसर पर  सीमित संस्करण वाले विशिष्ट ट्रैक्टर का अनावरण  किया। सटीकता से  तैयार और सुनहरी साज – सज्जा वाले ये  विशिष्ट  ट्रैक्टर, वफादार ग्राहकों के प्रति स्वराज की कृतज्ञता का प्रतीक है। जो सुनहरे  मुख्य डेकल  से  लेकर स्वराज के सम्मानित ग्राहक और ब्रांड एम्बेसेडर , एम एस  धोनी के हस्ताक्षर तक इस विशिष्ट मॉडल की हर बारीकी शानदार क्लास और स्टाइल को दर्शाता  है।

स्वराज ट्रैक्टर की 50 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह में सीमित संस्करण वाले  स्वराज  855 एफई और स्वराज 744 एफई ट्रैक्टर  प्रदर्शित किए गए । पुरानी यादों और सौहार्द  के बीच आयोजित  यह  कार्यक्रम  स्वराज की लंबी  विरासत के  प्रति सम्मान और  इसके सभी हितधारकों  के प्रति कृतज्ञता का प्रतीक था । यह सीमित संस्करण वाला  ट्रैक्टर पूरे  देश  में केवल दो महीने के लिए  पांच स्वराज वेरिएंट – 843 एक्सएम, 742 एक्सटी , 744  एफई, 744 एक्सटी और 855 एफई में उपलब्ध होगा।

 इस कार्यक्रम के साथ जोश का स्वर्ण उत्सव का समापन हुआ, जो एक  राष्ट्रव्यापी अभियान था  जिसमें   देशभर की यात्रा हुई और 50 हज़ार  से अधिक ग्राहकों  से सम्पर्क  किया गया । इस कार्यक्रम के दौरान भारत के हर कोने से इकठ्ठा की गई देश की मिट्टी से  रेत कला का नमूना तैयार  किया गया, जो विविध क्षेत्रों में स्वराज की गहरी जड़ों की मिसाल बना। उपस्थित लोग स्वराज की अविश्सनीय यात्रा  से जुड़े  टेस्टीमोनियल वीडियो से  प्रभावित हुए, जिसमें देश भर  के  हितधारकों की  भावनाओं को शुमार  किया गया था। इस मौके पर एक कॉफी  टेबल बुक का भी अनावरण  किया गया , जो  स्वराज की  विरासत की कहानी और  इसकी पचास साल की यात्रा की प्रतीक है। यह केवल कंपनी से जुड़ी  छोटी -छोटी  कहानियों का संग्रह ही नहीं हैं, बल्कि स्वराज के समृद्ध  इतिहास , यात्रा और हितधारकों के साथ अमूर्त  संबंधों को भी दर्शाता है, जिसे  हमेशा याद रखा जाएगा और इसका सम्मान किया जाएगा।

इस  महत्वपूर्ण मौके पर, एक नए सीएसआर कार्यक्रम  स्किलिंग  5000′ की भी  घोषणा की गई, जो समाज  मेंसकारात्मक  बदलाव लाने के लिए स्वराज की प्रतिबद्धता को  रेखांकित  करता है, जो  महिंद्रा समूह  के  ‘ टू गेदर वी राइज  (साथ मिले तो तरक्की होती है ) के विचार और एफईएस के ‘ ट्रांसफार्म फार्मिंग  एंड  एनरिच लाइफ’ (खेती में बदलाव कर जीवन में समृद्धि लाएं ) के उद्देश्य के अनुरूप है। ‘ स्किलिंग 5000’ के माध्यम  से , कृषि  और अन्य  व्यवसायों में  व्यावसायिक  कौशल  प्रदान कर महिलाओं और दिव्यांगों को सशक्त बनाना स्वराज का लक्ष्य है।  

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements