40 किसानों को बीज भंडार कोठी का वितरण किया गया
11 मार्च 2024, अलीराजपुर: 40 किसानों को बीज भंडार कोठी का वितरण किया गया – भारतीय दलहन अनुसंधान संस्थान, कानपुर के मार्गदर्शन में आदिवासी उपयोजना 2023-24 के तहत 40 किसानों को बीज भंडारण की वैज्ञानिक विधि का एक दिवसीय प्रशिक्षण कृषि विज्ञान केन्द्र अलीराजपुर में दिया गया और किसानों को बीज भंडारण हेतु कोठी का वितरण किया गया। इस मौके पर पर गणमान्यजन, केवीके के स्टाॅफ श्री बैनल, श्री वाणी, श्री राजेश सहित अन्य उपस्थित थे।
इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनीता चौहान की विशेष उपस्थिति में उक्त सामग्री का वितरण किया गया। कृषि विज्ञान केन्द्र के कृषि वैज्ञानिक डाॅ. आरके यादव कृषकों को उक्त प्रशिक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)