इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 32 हजार 344 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी
04 अप्रैल 2023, इंदौर: इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर अब तक 32 हजार 344 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी – इंदौर जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी निरन्तर की जा रही है। जिले में 3 अप्रैल तक 32 हजार 344 मैट्रिक टन गेहूँ की खरीदी हो चुकी है। यह गेहूँ 2728 किसानों से की गई है। जिले में खरीदी का कार्य 97 केन्द्र पर किया जा रहा है। खरीदी केन्द्रों पर किसानों की सुविधा के लिये सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं । कलेक्टर डॉ. इलैयाराजा टी ने खरीदी केन्द्रों पर व्यवस्थाओं की सुनिश्चितता के लिये संबंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये हैं ।
दिशा निर्देशों के परिपालन में जिला विपणन अधिकारी श्री अर्पित तिवारी सहित अन्य अधिकारियों ने खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। बताया गया कि खरीदी केन्द्रों पर किसानों के बैठने, पेयजल, छाया, तोलकाटे आदि के पर्याप्त इंतजाम है। श्री तिवारी ने बताया कि किसानों को स्लाट बुकिंग में आ रही तकनिकी समस्या को दूर करने के लिये तेजी से प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि यह समस्या एक या दो दिन में निराकृत हो जायेगी। उन्होंने बताया कि जिले में सभी पंजीकृत किसानों से निर्धारित गुणवत्ता का शत-प्रतिशत गेहूँ क्रय किया जायेगा। किसी भी किसान को परेशानी नहीं आयेगी। जिले में समर्थन मूल्य पर गेहूँ की खरीदी 10 मई तक की जायेगी। राज्य सरकार द्वारा 28 मार्च से गेहूँ उपार्जन प्रारंभ किया गया था। इस वर्ष गेहूँ का समर्थन मूल्य 2125 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (03 अप्रैल 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )