जबलपुर में अपर कलेक्टर ने गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया
25 अप्रैल 2024, जबलपुर: जबलपुर में अपर कलेक्टर ने गेहूं खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण किया – कलेक्टर श्री दीपक सक्सेना के निर्देश पर मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री नाथूराम गौंड ने पाटन तहसील के अंतर्गत रबी उपार्जन के लिये संचालित सेवा सहकारी समिति सरोद के केंद्र क्रमांक 2 डीएमआर एग्रो वेयर हाउस में गेहूं खरीदी का निरीक्षण किया गया।
मौके से 104 कृषकों द्वारा 9584 क्विंटल खरीदी किया जाना पाया गया। मौके से उपस्थित कृषक अंजुलता बेबेले उड़ना की उपज का समक्ष में सर्वेयर आजाद प्रताप सिंह द्वारा गुणवत्ता परीक्षण कराया गया। नॉन एफएक्यू पाए जाने पर अपग्रेड कराकर तुलाई किए जाने हेतु निर्देश दिए । केंद्र पर कृषकों के लिए पीने के पानी की व्यवस्था, छायादार टेंट की व्यवस्था के लिए निर्देशित किया गया।
कृषकों को सलाह दी गई कि अपनी उपज केंद्र पर लाकर ही बिक्री करें। निरीक्षण के दौरान सेवा सहकारी समिति सहसान सिंघई यूनिट 2 वेयर हाउस, खरीदी केंद्र सेवा सहकारी समिति कुआरपुर मंगलम वेयर हाउस, शिव शिवा वेयर हाउस का निरीक्षण भी किया गया। शिव शिवा वेयर हाउस में 31 किसानों से 3 हजार 100 क्विंटल गेहूं खरीदी करना पाया गया। निरीक्षण के दौरान एएसओ श्री खरे और जेएसओ श्रीमती आभा शर्मा मौजूद थे।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)