फल एवं मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य आवंटित
24 नवम्बर 2022, भोपाल: फल एवं मसाला क्षेत्र विस्तार योजना के भौतिक एवं वित्तीय लक्ष्य आवंटित – संचालनालय उद्यानिक एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग, मध्यप्रदेश , भोपाल द्वारा राज्य पोषित फल पौध रोपण योजना अंतर्गत वर्ष 2022 -23 में फल क्षेत्र विस्तार योजना के क्रियान्वयन हेतु 11 जिलों अलीराजपुर , शहडोल,धार,डिंडोरी,बालाघाट ,श्योपुर, उमरिया ,मंडला ,छिंदवाड़ा , बैतूल और सिवनी के अजजा वर्ग के लिए पृथक-पृथक 90.95 हेक्टेयर के भौतिक एवं 16.371 लाख रुपए के वित्तीय लक्ष्य आवंटित किए गए हैं।
इसी तरह वित्तीय वर्ष 2022 -23 में राज्य पोषित मसाला क्षेत्र विस्तार योजना अंतर्गत बीज वाली फसलों के लिए 15 जिलों ग्वालियर, निवाड़ी ,शहडोल,अनूपपुर ,शिवपुरी, भिंड,मुरैना ,श्योपुर,कटनी, बालाघाट ,सिवनी, उमरिया,गुना, झाबुआ और अलीराजपुर के अजा वर्ग के लिए 124.5 हेक्टेयर के भौतिक एवं 17.43 लाख के वित्तीय लक्ष्य तथा अजा वर्ग के लिए 51.74 हेक्टेयर भौतिक और 7.244 लाख रुपए के वित्तीय लक्ष्य ड्रिप रहित सामान्य दूरी हेतु आवंटित किए गए हैं। जिसमें अनुदान राशि 14 हज़ार रु प्रति हेक्टेयर निर्धारित है।
इस योजना में लाभ लेने हेतु कृषक पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं । लाभ देने हेतु कृषक का चयन कम्प्यूटरीकृत लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। लॉटरी की तिथि विभाग द्वारा निर्धारित किये जाने पर उसकी सूचना पृथक से जारी की जायेगी ।
महत्वपूर्ण खबर: कपास मंडी रेट (22 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )