मंदसौर में किसान दिवस का आयोजन
मंदसौर। कृषि विज्ञान केन्द्र, मंदसौर में गत दिनों किसान दिवस मनाया गया जिसमें ग्राम सेजपुरिया, गर्रावद, डिगांवखुर्द, बुढ़ा, बर्डीयाखेड़ी, हनुमंतिमया, चिलोद पिपलिया, पाड़लियामारू, देहरी, टोड़ी आदि ग्रामों के कृषक एवं कृषक महिलाओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का प्रारम्भ सरस्वती पूजन एवं वंदन से हुआ तथा उपस्थित सभी कृषक एवं कृषक महिलाओं का स्वागत किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रमुख डॉ. जी. एस.चुण्डावत ने कृषकों को किसान दिवस के मनाने के उद्देश्य एवं महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि कृषक भारतीय अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है दूसरे व्यवसाय कृषि पर ही आधारित हैं अत: कृषक भारत के आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका अदाकर सम्पूर्ण जनसंख्या को भोजन उपलब्ध करा रहे हैं। इस कारण किसान सम्मान के पात्र हैं। इस कार्यक्रम में डॉ. राजेश गुप्ता, वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी ने कृषि में काम आने वाले उन्नत कृषि यंत्रों एवं जैविक खेती के बारे में जानकारी प्रदान की। साथ ही कृषकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। इसी बीच कृषक श्री रमेशचन्द्र शर्मा, रेवास देवड़ा, श्री इंदर सिंह, गर्रावद एवं कृषक महिला श्रीमती कलाबाई, टोड़ी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम में कृषकों को समसामयिक जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम में लगभग 37 कृषक महिला एवं कृषक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार डॉ. राजेश गुप्ता, वैज्ञानिक कृषि अभियांत्रिकी ने माना।