सेंधवा ब्लॉक में आत्मा प्रशिक्षण
10 सितम्बर 2024, बड़वानी: सेंधवा ब्लॉक में आत्मा प्रशिक्षण – सबमिशन ऑन एग्रीकल्बर एक्सटेंशन आत्मा अंतर्गत उप संचालक सह परियोजना संचालक आत्मा श्री आर. एल. जामरे के मार्गदर्शन में सेंधवा विकासखंड के अधीन कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिले के अंदर कृषक प्रशिक्षण कार्यक्रम ग्राम मेहतगांव में किया प्रशिक्षण में उद्यान विकास अधिकारी श्री महेश डाबर ने किसानों को उद्यान विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के साथ ही क्षेत्र में उद्यानिकी फसलें नीषु आम, अमरूद, जामुन, कटहल का वृक्षारोपण, छोटे क्षेत्र में सब्जी उत्पादन, फल उद्यान में पपीता, संतरा, मौसंबी की उत्पादन से लेकर विपणन की जानकारी दी। कृषक उत्पादक संगठन के प्रमुख श्री रोहित यादव ने अनाज, सब्जी आदि फसलों के समूह चनाकर खेतो करने के लाभ बताए, साथ हो कृषक उत्पादक समूह के माध्यम से फसलों का उचित दाम कैसे मिले बताया। विकासखंड तकनीकी प्रबंधक आत्मा श्री मुकेश गोस्वामी ने जैविक खेती, प्राकृतिक खेती के अंतर्गत जीवामृत, बीजामृत आदि प्राकृतिक तरीके चायो गैस, नाहेप, वर्मी कम्पोस्ट खाद जैविक विधियां चलाई। प्रशिक्षण के दौरान आसपास के गांव के कृषक एवं महिला कृषक उपस्थित थीं।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: