किसान क्रेडिट कार्ड अभियान 18 नवंबर से 31 दिसम्बर तक
18 नवम्बर 2022, इंदौर: किसान क्रेडिट कार्ड अभियान 18 नवंबर से 31 दिसम्बर तक – राज्य शासन के निर्देशानुसार जिन पात्र किसानों के किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अब तक नहीं बने हैं, उन्हें किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) से लाभान्वित करने के लिए 18 नवंबर से 31 दिसम्बर 2022 तक समस्त बैंकों द्वारा विशेष केसीसी अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत समस्त बैंकों द्वारा प्रत्येक शुक्रवार को बैंकवार एवं ग्रामवार पात्र किसानों को कृषि उत्पादन, पशुपालन, मत्स्य पालन के लिए केसीसी से लाभान्वित किया जायेगाl अभियान का शुभारंभ जनरल मैनेजर (FIDD) आर.बी.आई. भोपाल तथा समन्वयक एसएलबीसी द्वारा 18 नवम्बर को प्रातः 11 बजे भोपाल में किया जायेगा l
महत्वपूर्ण खबर: सरसों मंडी रेट (16 नवम्बर 2022 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )