राज्य कृषि समाचार (State News)

गेहूं की सफाई के लिए उपार्जन केंद्रों पर लगेगी मशीनें

19 मार्च 2022, इंदौर ।  गेहूं की सफाई के लिए उपार्जन केंद्रों पर लगेगी मशीनें इंदौर जिले में  समर्थन मूल्य पर खरीदे जाने वाले गेहूं की साफ-सफाई के लिए किसानों की सुविधा के लिए उपार्जन केंद्रों पर सफाई मशीन लगाई जा रही है। इसके लिए निविदाएं आमंत्रित की गई है।

कलेक्टर कार्यालय की खाद्य  शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस सफाई मशीन में गेहूं की सफाई की सुविधा पूर्ण रूप से ऐच्छिक होगी। ऐसे किसान जो अपना गेहूं पूर्व से ही साफ सुथरा और निर्धारित मानक के अनुसार लायेंगे, उन्हें उपार्जन केंद्रों पर सफाई कराने की अनिवार्यता नहीं रहेगी। ऐसे किसान जो अपना गेहूं  साफ कराना चाहते हैं ,उनके लिए भी सफाई मशीन की व्यवस्था ऐच्छिक रूप से रहेगी। उल्लेखनीय है कि उपार्जन केंद्रों पर समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी आगामी 25  मार्च से आरम्भ होगी।

महत्वपूर्ण खबर: सोहन सिंह को फसल बीमा का 1 लाख 17 हजार का मुआवजा मिला

Advertisements