हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन का निधन
28 सितम्बर 2023, इंदौर: हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन का निधन – भारत में हरित क्रांति के जनक कृषि वैज्ञानिक एम. एस. स्वामीनाथन ( 98 ) का बीमारी के चलते आज निधन हो गया। उनका जन्म 7 अगस्त, 1925 को हुआ था। उनका पूरा नाम मनकोंबू सांबशिवन स्वामीनाथन था।
श्री स्वामीनाथन का देश में गेहूं और धान की फसल को बढ़ावा देने में बहुत योगदान था। उन्होंने धान की अधिक उपज देने वाली किस्मों को विकसित किया था , जिससे पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के किसानों को बहुत लाभ हुआ था।
श्री स्वामीनाथन कई पदों पर आसीन रहे। वे भाकृअप के निदेशक, आईसीआर के महानिदेशक और कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा विभाग के सचिव और कृषि मंत्रालय के प्रधान सचिव भी रहे थे । उन्हें 1967 में पद्मश्री ,1972 में पद्मभूषण और 1989 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )