State News (राज्य कृषि समाचार)

मुख्यमंत्री 30 सितंबर को राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में होंगे शामिल

Share

26 सितम्बर 2023, रतलाम: मुख्यमंत्री 30 सितंबर को राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में होंगे शामिल – मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान आगामी 30 सितंबर को जिले की जावरा तहसील की कृषि उपज मंडी प्रांगण अरनिया पीथा में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय कृषक सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप मे शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री श्री चौहान सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत प्रदेश के 30 लाख 47 हजार 677 कृषक आवेदनों पर 1058 करोड रुपए दावा राशि खातों में अंतरित करेंगे।

कलेक्टर श्री नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने बताया कि राज्य स्तरीय सम्मेलन में रतलाम जिले के अलावा मंदसौर, उज्जैन, धार, झाबुआ, नीमच, इंदौर, देवास जिलों के किसान भी सम्मिलित होंगे। इनमें मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के हितग्राही प्रगतिशील कृषक, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के लाभान्वित कृषक शामिल है।

इस दौरान किसानों को उन्नत खेती की नवीन फसल उत्पादन तकनीक से अवगत कराया जाएगा। प्रशिक्षण तथा प्रदर्शनी भी आयोजित होगी। क्षमता वृद्धि विषय पर जानकारी दी जाएगी।सम्मेलन के सफल संचालन के लिए राज्य स्तर से जिला एवं संभागवार मॉनिटरिंग हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। जिला स्तर पर विभिन्न विभागों को दायित्व सौंपा गया है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements