खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा किसान दिवस मनाया
24 दिसंबर 2022, जबलपुर: खरपतवार अनुसंधान निदेशालय द्वारा किसान दिवस मनाया – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय जबलपुर में किसान दिवस मनाया गया। पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किसानों को कृषि से संबंधित जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया जाता है , ताकि वे कम खर्च में ज्यादा उत्पादन प्राप्त कर अपनी आय को बढ़ा सकें। इस कार्यक्रम में लगभग 100 महिला व पुरुष कृषकों ने भाग लिया जिसमें पाटन एवं पनागर क्षेत्रों के किसानों के अलावा कृषि वैज्ञानिकों व तकनीकी अधिकारियों की भी उपस्थिति रही ।
डॉ. पी.के.सिंह, निदेशक, खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर ने अपने उद्बोधन में मृदा स्वास्थ्य हेतु संतुलित पोषक तत्वों के उपयोग पर जोर दिया, साथ ही खाद्यान्न उत्पादन बढ़ाने हेतु कृषकों को तकनीकी जानकारी के साथ संरक्षित खेती अपनाने व खेतों में होने वाले खरपतवारों तथा फसल अवशेषों से खाद बनाने की विधि के बारे में बताया।श्री आर.एस. उपाध्याय , प्रक्षेत्र प्रभारी द्वारा कृषकों को उन्नत तकनीकी जानकारी से अवगत कराया तथा किसान बंधुओं की कृषि की समस्याओं का निवारण किया। इस अवसर पर ग्राम उर्दुआ,पनागर के प्रगतिशील कृषक श्री जगन पटेल को उनके कृषि में नवाचार हेतु सम्मानित किया गया।
प्रधानमंत्री के आव्हान पर भारत सरकार के समस्त मंत्रालयों एवं उनके संस्थानों में 16 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक पूरे देश में स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में निदेशालय द्वारा लगातार स्वच्छता कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं ।जिसके अंतर्गत अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर जन मानस को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया जा रहा है। कार्यक्रम के संयोजक श्री राजेंद्र हाडगे, प्रशासनिक अधिकारी ,निदेशालय के समस्त वैज्ञानिक/ अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे। मंच संचालन श्री बसंत मिश्रा ने किया।
महत्वपूर्ण खबर: जानिए क्या है रबी फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य में वृद्धि; गेहूं का MSP अब 2125 ₹ प्रति क्विंटल
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )