राज्य कृषि समाचार (State News)

किसानों को सोयाबीन में खरपतवार प्रबंधन की सलाह दी

06 जुलाई 2023, देवास: किसानों को सोयाबीन में खरपतवार प्रबंधन की सलाह दी – देवास जिले में सोयाबीन बोवनी का कार्य किसानों द्वारा किया जा रहा है। उप संचालक कृषि ने सलाह दी है कि फसल में अधिकतम उत्पादन के लिये फसल को 30-45 दिन की क्रांतिक अवस्था तक खरपतवार रहित रखे। इस हेतु फसल उगने के पश्‍चात डोरे/कुलपे चलाये। रसायनिक विधि में खरपतवार नियंत्रण के लिए आवश्‍यक समय के अनुकूल खरपतवारनाशी दवाओं का चयन करें।

 उप संचालक कृषि श्री आर.पी. कनेरिया ने बताया कि बोवनी के पूर्व उपयोगी (पीपीआई) फ्लुक्लोरेलीन 2.22 लीटर, ट्राईफ्लूरेलीन 02 लीटर, बोवनी के तुरंत बाद (पीआई) मेटालोक्लोर 02 लीटर, क्लोमाझोन 02 लीटर, पेण्डीमिथालीन 3.25 लीटर, डाइक्लोसुलम 25 ग्राम, 15-20 दिन की फसल में उपयोगी इमेजाथयपर 01 लीटर, क्विजालोफाप ईथाइल 01 लीटर, फेनाक्सीफाप-पी ईथाइल 0.75 लीटर, हेलाक्सीफाप 135 मिली लीटर तथा 10-15 दिन की फसल में उपयोगी क्लोरीम्यूरान इथाइल 36 ग्राम दवा का चयन कर सकते हैं ।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements