876 करोड़ की मल्हारगढ़ सिंचाई परियोजना को मंज़ूरी मिली
08 फरवरी 2023, भोपाल: 876 करोड़ की मल्हारगढ़ सिंचाई परियोजना को मंज़ूरी मिली – जल संसाधन विभाग मंत्री श्री तुलसी राम सिलावट ने बताया कि मंत्री परिषद ने आज मंदसौर जिले मल्हारगढ़ सिंचाई परियोजना को प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान कर दी है।
876 करोड़ 62 लाख की बहुउद्देशीय सिंचाई परियोजना को मंजूरी से मंदसौर जिले के 126 गांव को फायदा होगा।
यह परियोजना गांधीसागर जलाशय के डूब क्षेत्र में प्रस्तावित है । इस परियोजना के अन्तर्गत गांधी सागर जलाशय से पानी को लिफ्ट कर 126 ग्रामों की 46 हजार 500 हेक्टेयर भूमि पर सिंचाई सुविधा उपलब्ध कराई जावेगी । परियोजना माइक्रो सिंचाई पद्धति पर आधारित है।
वर्तमान में इस परियोजना की अनुमानित लागत 876 करोड़ 62 लाख रूपये है यह से को लिफ्ट करके किसानों को सिंचाई के लिए खेत तक उपलब्ध कराया जाएगा।
महत्वपूर्ण खबर: केंद्रीय बजट 2023 में कृषि क्षेत्र के लिए 6 प्रमुख घोषणाएं
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )