बालाघाट जिला उपार्जन समिति एवं अनुभाग स्तरीय समिति गठित
18 नवंबर 2024, बालाघाट: बालाघाट जिला उपार्जन समिति एवं अनुभाग स्तरीय समिति गठित – खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में समर्थन मूल्य पर धान, ज्वार एवं बाजरा के उपार्जन के सम्पूर्ण कार्य पर्यवेक्षण उपार्जन की समस्त प्रक्रिया, निरीक्षण उपार्जन नीति अंतर्गत आने वाली समस्याओं का निराकरण करने के उद्देश्य से जिला उपार्जन समिति का गठन किया गया है।
कलेक्टर श्री मृणाल मीना की अध्यक्षता में 12 सदस्यीय पदाधिकारियों की टीम भी इस समिति में शामिल होगी। साथ ही उपार्जन की सम्पूर्ण कार्यवाही के लिए जिला आपूर्ति अधिकारी श्रीमती ज्योति बघेल आर्य को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।कलेक्टर ने खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 में किसान से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में होने वाली समस्याओं के निराकरण एवं पर्यवेक्षण के लिए अनुभाग स्तरीय उपार्जन समिति गठित की है। एसडीएम श्री गोपाल सोनी की अध्यक्षता एवं सदस्य/सचिव सहायक/कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी की निगरानी में 5 सदस्यीय टीम इस समिति में शामिल होंगी। समिति खरीदी संबंधी समस्त विवादों का निराकरण करेगी। साथ ही उपार्जित स्कंध गुणवत्ता की भी निगरानी सुनिश्चित करेगी।
(वीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: