वेयर हाउस एवं उपार्जन केंद्र पर एफआईआर दर्ज़
16 मई 2025, अशोकनगर: वेयर हाउस एवं उपार्जन केंद्र पर एफआईआर दर्ज़ – कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देशानुसार विकास वेयर हाउस शहबाजपुर स्थित क्रांति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र की जाँच में गंभीर अनियमितताएं पाए जाने पर अध्यक्ष सचिव, केन्द्र प्रभारी क्रांति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र एवं प्रबंधक विकास वेयर हाउस के विरूद्ध श्री उदय सिंह राजपूत शाखा प्रबंधक मध्यप्रदेश वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजिस्टिक कार्पोरेशन द्वारा थाना कचनार में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशन में प्रभारी जिला आपूर्ति अधिकारी जिला प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी अशोकनगर एवं प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी अशोकनगर के द्वारा शहबाजपुर स्थित विकास वेयर हाउस पर क्रांति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केंद्र का भौतिक सत्यापन किया गया था। प्रबंधक एमपीडब्ल्यूएलसी शाखा अशोकनगर एवं प्रभारी सहायक आपूर्ति अधिकारी द्वारा दिये गये प्रतिवेदन अनुसार शहबाजपुर स्थित विकास वेयर हाउस पर क्रांति स्व सहायता समूह द्वारा संचालित गेहूं उपार्जन केन्द्र की भौतिक सत्यापन की जांच का भौतिक सत्यापन किया गया। उपार्जन पोर्टल रिपोर्ट अनुसार केंद्र पर 35296. 13 क्विंटल गेहूं की खरीदी हुई है एवं 35296.13 क्विंटल परिवहन हुआ है। 35089.68 क्विंटल गेहूं की मात्रा स्वीकृत हो चुकी है। मौके पर गेहूं 68571 बैग अर्थात् 34285.50 क्विटल वेयर हाउस में मौजूद है, 806.34 क्विंटल एफसीआई में जमा किया गया।
इस प्रकार कुल मात्रा 35091.84 क्विंटल हुई, जबकि कुल खरीदी मात्रा 35296.13 क्विंटल है। कुल 204. 29 क्विंटल गेहूं मौके पर नहीं पाया गया। रबी उपार्जन नीति वर्ष 2025-26 की शर्तों का स्पष्ट उल्लंघन पाए जाने पर क्रांति स्व सहायता समूह करैया बुद्धू की अध्यक्ष कुसुम बाई, सचिव कपूरी बाई, केन्द्र प्रभारी भूरेलाल धाकड, विकास रघुवंशी प्रबंधक विकास वेयर हाउस के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 316, 318(4) के तहत आपराधिक प्रकरण दर्ज किया गया है।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: