प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी का वितरण
17 फरवरी 2023, बड़वानी: प्रधानमंत्री फसल बीमा पॉलिसी का वितरण – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजनांतर्गत किसानों को रबी मौसम 2022-23 में बीमित कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी देने के लिए डोर-टू-डोर अभियान जिसका नाम ‘ मेरी पॉलिसी मेरे हाथ ‘ कार्यक्रम जिले में कृषि विभाग एवं बीमा कम्पनी द्वारा 15 फरवरी से शुरू होने वाले अभियान का कृषि विज्ञान केन्द्र बजट्टाखुर्द तलुन में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री वासुदेव मुकाती सांसद प्रतिनिधि लोकसभा, श्री अमित शर्मा, श्री सर्वेश अग्रवाल, श्री दर्शन यादव द्वारा रबी मौसम 2022-23 में लगभग 25 से अधिक बीमित कृषकों को फसल बीमा पॉलिसी वितरित कर शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कृषक, कृषि विभाग के अधिकारी एवं बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
इस अभियान अंतर्गत जिले में रबी मौसम 2022-23 में लगभग 9701 बीमित कृषकों को 30 सितम्बर तक कृषि विभाग से संबंधित बैंक एवं बीमा कंपनी की प्रतिनिधि तथा अन्य संबंधित विभागो द्वारा ग्रामों में शिविर लगाकर फसल बीमा पॉलिसियों का वितरण किया जायेगा। ‘‘ मेरी पॉलिसी मेरे हाथ ‘‘ अभियान का उद्देश्य प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के प्रावधानों से किसानों को अवगत कराकर अधिक से अधिक किसानों को अपनी फसलों का बीमा करने के लिए प्रेरित करना है। किसान भाईयों से अपील है कि रबी मौसम 2022-23 में जिसने फसल बीमा करवाया हैं अपनी पॉलिसी अवश्य प्राप्त कर लें ।
महत्वपूर्ण खबर: जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )