जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये
15 फरवरी 2023, नई दिल्ली: जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने के लिए सरकार दे रही है 31 हज़ार रुपये – केंद्रीय कृषि मंत्री, श्री नरेंद्र सिंह तोमर ने बताया कि सरकार परम्परागत कृषि विकास योजना (पीकेवीवाई) और मिशन ऑर्गेनिक वैल्यू चेन डेवलपमेंट इन नॉर्थ ईस्ट रीजन (एमओवीसीडीएनईआर) के माध्यम से देश में जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए समर्पित योजनाओं को 2015-16 से लागू कर रही है।
तोमर ने जैविक खाद का उत्पादन बढ़ाने और जैविक खेती को बढ़ावा देने से संबंधित जानकारी देते कहा, इन योजनाओं के तहत, किसानों को मुख्य रूप से जैविक उर्वरकों सहित जैविक आदानों का उपयोग करके जैविक खेती करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और ये योजनाएं किसानों को उत्पादन से लेकर जैविक उत्पादों के विपणन तक सहायता प्रदान करती हैं।
श्री तोमर ने बताया कि जैविक खादों के ऑन-फार्म उत्पादन और इसके उपयोग के बारे में किसानों को व्यावहारिक प्रशिक्षण इन योजनाओं का अभिन्न अंग है।
श्री तोमर ने कहा कि किसानों को विभिन्न जैविक आदानों के लिए पीकेवीवाई के तहत 31000 रुपये/हेक्टेयर/3 वर्ष और एमओवीसीडीएनईआर के तहत 32500/हेक्टेयर/3 वर्ष की सब्सिडी प्रदान की जाती है और वर्ष 2022-23 के लिए जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए 667.34 करोड़ रुपये की राशि निर्धारित की गई है।
महत्वपूर्ण खबर: गेहूँ मंडी रेट (11 फरवरी 2023 के अनुसार)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )