आज के कृषि समाचार@ 5.00 PM: विकसित कृषि संकल्प अभियान I खरीफ बुआई I Farmar Loan I एक बगिया मां के नाम
04 जुलाई 2025, नई दिल्ली: नमस्कार, आइए जानते हैं आज शाम 5 बजे तक कृषक जगत की 10 बड़ी खबरें….
1. विकसित कृषि संकल्प अभियान: 1154 गांवों में 1.54 लाख किसानों से किया सीधा संवाद, वैज्ञानिकों ने साझा किए अनुभव
कोलकाता स्थित भाकृअनुप-केन्द्रीय पटसन एवं समवर्गीय रेशा अनुसंधान संस्थान (क्रिजैफ), बैरकपुर में बीते (25 जून 2025) को विकसित कृषि संकल्प अभियान पर किसानों और विशेषज्ञों का अनुभव साझा कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य अभियान के दौरान किसानों और वैज्ञानिकों के अनुभवों को साझा कर भविष्य की रणनीति को और बेहतर बनाना था। पूरी खबर पढ़े….
2. खरीफ फसलों की बुआई में उछाल: 27 जून तक रिकॉर्ड 26.71 लाख हेक्टेयर की बढ़त
कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा जारी आंकड़ों में इस बार खरीफ सीजन की बुआई ने जबरदस्त रफ्तार पकड़ी है। 27 जून 2025 तक कुल बुआई 262.15 लाख हेक्टेयर तक पहुँच गई है, जो पिछले साल इसी अवधि के 235.44 लाख हेक्टेयर से 26.71 लाख हेक्टेयर अधिक है । पूरी खबर पढ़े….
3. खरीफ फसलों की बुआई में उछाल: 27 जून तक रिकॉर्ड 26.71 लाख हेक्टेयर की बढ़त
कृषि और ग्रामीण विकास को नई दिशा देने के उद्देश्य से केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 3 और 4 जुलाई 2025 को दो दिवसीय जम्मू-कश्मीर दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे नीतिगत बैठकों से लेकर शैक्षणिक कार्यक्रमों तक भाग लेंगे और किसानों, वैज्ञानिकों एवं छात्रों से सीधा संवाद कर जमीनी स्तर पर योजनाओं की प्रभावशीलता का जायजा लेंगे। पूरी खबर पढ़े….
4. 1 जुलाई से खाद्य तेल और सुपारी पर नई टैरिफ वैल्यू लागू, देशी किसानों को मिल सकती है कीमतों में राहत
केंद्र सरकार ने सीमा शुल्क अधिनियम, 1962 की धारा 14(2) के तहत नई टैरिफ वैल्यू अधिसूचना संख्या 44/2025-Customs (NT) जारी की है। यह अधिसूचना 1 जुलाई 2025 से प्रभाव में आएगी। इसके तहत खाद्य तेल, सुपारी, पीतल स्क्रैप, सोना और चांदी जैसे आयातित उत्पादों के लिए सीमा शुल्क गणना हेतु संशोधित वैल्यू तय की गई है। पूरी खबर पढ़े….
5. Farmar Loan: खेती-बाड़ी के लिए किसानों को मिलेगा लाखों रुपए का लोन! जानें आवदेन की प्रक्रिया और योग्यता
किसानों की आर्थिक जरूरतों को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार उन्हें खेती-बाड़ी और कृषि गतिविधियों के लिए आसान और सुलभ ऋण उपलब्ध करा रही है। ये लोन फसल उत्पादन, कटाई, कृषि मशीनरी की खरीद, सिंचाई सुविधाएं, ग्रामीण इंफ्रास्ट्रक्चर, ट्रेड सेंटर और क्लीनिक जैसी ज़रूरतों के लिए दिए जाते हैं। पूरी खबर पढ़े….
6. यूपी में कृषि मंत्री की ‘चौपाल पर चर्चा’: कहा- हफ्ते में दो दिन खेतों में रहकर सुनेंगे किसानों की समस्याएं
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (30 जून 2025) को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मोगा ढाबा गांव में किसानों से सीधा संवाद किया। ‘चौपाल पर चर्चा’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने गांव में जाकर किसानों की समस्याएं सुनीं, सुझाव लिए और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की। पूरी खबर पढ़े….
7. बरेली में हुआ दीक्षांत समारोह: राष्ट्रपति मुर्मु ने कहा- आईवीआरआई सस्ते और देसी पशु इलाज पर करे काम
भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (IVRI), बरेली का दीक्षांत समारोह सोमवार (30 जून 2025) को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ। इस मौके पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, झारखंड के राज्यपाल संतोष गंगवार, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। पूरी खबर पढ़े….
8. किसानों को मुफ्त सोलर पंप: 30 हजार में 5 एचपी, 58 हजार में 10 एचपी
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते शनिवार भिंड जिले के दंदरौआ सरकार धाम में आयोजित किसान एवं रोजगार सम्मेलन में “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के तहत राज्य स्तरीय सोलर पम्प पोर्टल का अनावरण किया। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अब 5 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप पर 90% सब्सिडी के साथ आवेदन कर सकेंगे। पूरी खबर पढ़े….
9. MP कैबिनेट का बड़ा फैसला: ‘एक बगिया मां के नाम’ योजना से 30 हजार महिलाएं बनेंगी बागवानी उद्यमी
मध्यप्रदेश सरकार ने मंगलवार को मंत्रिमंडल बैठक में प्रदेशव्यापी नई उद्यान विकास योजना ‘एक बगिया मां के नाम’ को मंजूरी दी। इस योजना में स्व-सहायता समूह की 30 हजार महिलाओं को शामिल कर 30 हजार एकड़ भूमि पर फल-उद्यान विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। पूरी खबर पढ़े….
10. अमेरिका ने रिजेक्ट किए भारतीय आम, एमपी-यूपी के किसानों को सस्ते में बेचना पड़ रहा फल
इस साल मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश के आम उत्पादक किसानों के लिए मुश्किलें बढ़ गई हैं। अमेरिका ने भारतीय आम की खेप को रिजेक्ट कर दिया, जिसके चलते लंगड़ा, दशहरी, चौसा और सफेदा जैसी लोकप्रिय किस्में स्थानीय बाजारों में ही सस्ते दामों पर बिक रही हैं। पूरी खबर पढ़े….