किसानों को मुफ्त सोलर पंप: 30 हजार में 5 एचपी, 58 हजार में 10 एचपी
03 जुलाई 2025, भोपाल: किसानों को मुफ्त सोलर पंप: 30 हजार में 5 एचपी, 58 हजार में 10 एचपी – मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बीते शनिवार भिंड जिले के दंदरौआ सरकार धाम में आयोजित किसान एवं रोजगार सम्मेलन में “प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना” के तहत राज्य स्तरीय सोलर पम्प पोर्टल का अनावरण किया। इस पोर्टल के माध्यम से किसान अब 5 एचपी से लेकर 10 एचपी तक के सोलर पंप पर 90% सब्सिडी के साथ आवेदन कर सकेंगे।
सब्सिडी व पंप दरें
- 5 एचपी सोलर पंप की वास्तविक लागत का केवल 10% यानी 30,000 रुपये किसानों को देने होंगे।
- 7.5 एचपी के लिए अनुदानात्मक राशि 41,000 रुपये तय की गई है।
- 10 एचपी सोलर पंप के लिए किसान का हिस्सा 58,000 रुपये रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सोलर पम्प से खेतों में सिंचाई के लिए साफ‑सुथरी बिजली मिलेगी और बिजली बिल की चिंता समाप्त होगी।
रतनगढ़ परियोजना और अन्य घोषणाएँ
सम्मेलन में रतनगढ़ माता बहुउद्देश्यीय सिंचाई परियोजना की भी स्वीकृति दी गई, जिसकी लागत लगभग 2,800 करोड़ रुपये है। इस परियोजना से भिंड एवं गोहद विधानसभा क्षेत्रों के किसान लाभान्वित होंगे। मुख्यमंत्री ने भिंड जिले में आयुर्वेदिक मेडिकल व नर्सिंग कॉलेज, पैरा मेडिकल ट्रेनिंग संस्थान, मेहगांव में खेल स्टेडियम तथा चिल्ड्रन पार्क की योजनाओं का लोकार्पण एवं भूमिपूजन भी किया।
इस तहत अब तक 21,134 सोलर पम्प इंस्टॉल किए जा चुके हैं और योजना के अंतर्गत कुल 52,000 पम्प लगाने का लक्ष्य रखा गया है। पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन अभी खुला है; इच्छुक किसान तुरंत अपनी जानकारी दर्ज कर सब्सिडी वाले सोलर पम्प के लिए आवेदन कर सकते हैं।
कार्यक्रम में नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री राकेश शुक्ला, सांसद संध्या राय, पूर्व मंत्री लाल सिंह आर्य सहित अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: