मध्यप्रदेश के पांच संभागों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी
23 जुलाई 2022, इंदौर: मध्यप्रदेश के पांच संभागों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी – मौसम केंद्र, भोपाल द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों में मध्यप्रदेश के शहडोल , जबलपुर, सागर,नर्मदापुरम,भोपाल, चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में अनेक स्थानों पर , रीवा एवं उज्जैन संभाग के जिलों में अनेक स्थानों पर और इंदौर संभाग के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई। विदिशा जिले के कुरवाई में सर्वाधिक 71.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई। मध्यप्रदेश के पांच संभागों में भारी से अति भारी वर्षा की चेतावनी दी गई है। मध्यप्रदेश में आज प्रातः 8:30 बजे तक हुई वर्षा के आंकड़े (मिमी में) इस प्रकार हैं –
विदिशा – कुरवाई – 71.0 ,छतरपुर – नौगांव – 65.0 ,अनूपपुर सिटी – 59.5 ,नर्मदापुरम – पचमढ़ी – 52.0 ,गुना – आरोन केवीके -37.0 ,नर्मदापुरम सिटी – 35.0 ,भोपाल – बैरागढ़ – 30.0 ,सतना – रघुराजनगर – 29.०,अशोकनगर – आंवरी केवीके – 26.5 ,नरसिंहपुर – गाड़रवारा – 25.0 ,शिवपुरी – पिपरसमा केवीके – 24.0 पन्ना – पुरूषोत्तमपुर केवीके – 16.5 कटनी – पिपरौंध केवीके – 16.0 , नीमच – मरूखेड़ा केवीके – 16.0 उमरिया -बॉंधवगढ़ – 12.0 , रायसेन सिटी – 11.0 , सागर सिटी – 10.0 , ग्वालियर सिटी – 6.2 , गुना सिटी – 4.0 , दमोह सिटी – 1.0 , छतरपुर – खजुराहो – 1.0 ,बालाघाट – मलाजखंड – 0.6 जबलपुर सिटी – ट्रेस और उज्जैन सिटी -में ट्रेस की गई।
मौसम केंद्र ने 24 जुलाई की सुबह तक शहडोल, सागर, नर्मदापुरम,भोपाल ,चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा जबलपुर, छिंदवाड़ा,सिवनी, मंडला , बालाघाट , देवास ,शाजापुर ,आगर, नीमच एवं मंदसौर जिलों में कहीं -कहीं भारी से अति भारी वर्षा की संभावना व्यक्त कर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं रीवा, सागर, जबलपुर,भोपाल, नर्मदापुरम,चंबल और ग्वालियर संभागों के जिलों में कहीं -कहीं गरज के साथ बिजली चमकने / गिरने की संभावना जताई है।
महत्वपूर्ण खबर: 12 लाख टन चीनी निकासी की संभावना