मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की वर्षा एवं बैतूल जिले में मध्यम वर्षा संभावित
24 अप्रैल 2024, इंदौर: मध्यप्रदेश के कुछ जिलों में हल्की वर्षा एवं बैतूल जिले में मध्यम वर्षा संभावित – मौसम केंद्र, भोपाल से मिली जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान मध्यप्रदेश के रीवा संभाग के जिलों में कहीं -कहीं ,नर्मदापुरम ,जबलपुर , शहडोल संभागों के जिलों में कुछ स्थानों पर वर्षा दर्ज़ की गई एवं शेष सभी संभागों के जिलों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा। जिन क्षेत्रों में न्यूनतम 5 मिमी तक वर्षा दर्ज की गई , उसके आंकड़े इस प्रकार हैं –
पूर्वी मध्य प्रदेश – घनसौर (सिवनी ) 28.0 ,जुन्नारदेव (छिंदवाड़ा ) 26.6 ,मण्डला 14.1 ,पांढुर्णा (छिंदवाड़ा) 13.0 ,मोहखेड़ा ( छिंदवाड़ा) 10.2 ,लांजी ( बालाघाट ) 10.2 ,बिछुआ ( छिंदवाड़ा )10.0 ,घुघरी ( मंडला ) 9.0 ,चाँद ( छिंदवाड़ा ) 7.4 ,हर्रई ( छिंदवाड़ा )7.4 ,छिंदवाड़ा-एडब्ल्यूएस 6.2 ,परासिया ( छिंदवाड़ा ) 5.2 ,कुरई ( सिवनी ) 5.0 और लखनादौन ( सिवनी ) में 5.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पश्चिमी मध्य प्रदेश – अमला ( बैतूल )18.0 ,बैतूल 12.2 ,प्रभात पट्टन ( बैतूल ) 7.2 ,और मुलताई ( बैतूल ) में 5.0 मिमी वर्षा दर्ज़ की गई।
पूर्वानुमान – मौसम केंद्र ने अगले 24 घंटों के लिए मौसम का जो पूर्वानुमान व्यक्त किया है , उसके अनुसार अलीराजपुर , झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम , उज्जैन, शाजापुर और आगर मालवा जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात एवं 30 -40 किमी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं -कहीं हल्की वर्षा होगी , वहीं बुरहानपुर, छिंदवाड़ा , सिवनी, मंडला , बालाघाट और पांढुर्ना जिलों में वज्रपात के साथ झंझावात एवं 40 -50 किमी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाओं के साथ कहीं -कहीं हल्की वर्षा होगी, जबकि बैतूल जिले मेंओलावृष्टि, वज्रपात ,40 -50 किमी /घंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने और कुछ स्थानों पर मध्यम वर्षा होने का अनुमान है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)