मन्दसौर जिले में जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक
- मन्दसौर (कृषक जगत)
15 मई 2023, मन्दसौर जिले में जिला स्तरीय कृषि समिति की बैठक – जिला कृषि स्थाई समिति की बैठक उप संचालक, किसान कल्याण तथा विकास कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष श्री विजय मेहता द्वारा बताया कि रबी उपार्जन में कुचड़ोद समिति में चना भुगतान तथा अंत्रालिया समिति में सरसों भुगतान में रही समस्याओं का शीघ्र निराकरण करवाकर भुगतान की कार्यवाही करवाई जाएगी। इस दौरान ग्रामीण विकास से जुड़े विभागों के जिला अधिकारियों ने आगामी कार्यक्रम बताए। इनमें उप संचालक पशु चिकित्सा विभाग, डॉ. मनीष इंगोले ने नेशनल लाईव स्टॉक मिशन तथा योजना में बकरी पालन तथा कुक्कुट पालन में दिये जाने वाली अनुदान राशि से अवगत कराया। कृषि विभाग ने वर्ष 2023-24 में क्रियान्वयन हेतु प्राप्त लक्ष्यों का विवरण प्रस्तुत कर लक्ष्यों का अनुमोदन किया गया। बैठक में श्री रामेश्वर रावत, सदस्य, कृषि स्थाई समिति, श्री नंदकिशोर परमार, सांसद प्रतिनिधि, श्री राजेन्द्र सिंह कनेश, उपायुक्त सहकारिता संस्थायें, श्री एस.के. महाजन, सहायक संचालक, मत्स्य विभाग, श्री के. एस. सोलंकी, उप संचालक उद्यान विभाग, डॉ. आनन्द कुमार बड़ोनिया उप संचालक कृषि सह परियोजना संचालक ‘आत्मा’, श्री पी.के. शर्मा एमपी एग्रो, श्री मनीष नागौर, जिला विपणन अधिकारी उपस्थित रहे।