राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि यंत्रों एवं ड्रिप – स्प्रिंकलर के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध

भोपाल। कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार क्लीनर-कम-ग्रेडर/मिनी दाल एवं विनोइंग फेन /सीडग़्रेडर (ट्रैक्टर ऑपरेटेड) के नवीन लक्ष्यों के लिए आवेदन 4 फरवरी दोपहर 12 बजे से 16 फरवरी 2020 तक ऑनलाइन हेतु उपलब्ध रहेंगे। जिसकी लॉटरी 17 फरवरी 2020 को की जाकर सूची दोपहर 12 बजे पोर्टल पर जारी की जाएगी। जो कृषक पूर्व में क्लीनर-कम-ग्रेडर/मिनी दाल एवं विनोइंग फेन /सीडग्रेडर (ट्रैक्टर ऑपरेटेड) हेतु आवेदन कर चुके हैं तथा जिनका लॉटरी में चयन नहीं हुआ था उन्हें पुन: आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है, उनके आवेदनों को भी लॉटरी प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा।

इसी तरह प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (ड्रिप / स्प्रिंकलर) में जिलेवार/ वर्गवार आवेदन हेतु ऐसे प्रकरण जिनके अनुमोदन उपरांत कृषक अंश प्राप्ति की जानकारी न ही जिला प्रबंधक स्तर से और न ही निर्माता स्तर से अपलोड की गई, निरस्त कर दिए गए हैं। लेकिन 24-1-2020 से प्राप्त आवेदनों को निरस्त नहीं किया गया है, क्योंकि वे सभी आवेदन कृषक अंश की पावती के साथ किए गए थे। 3-2-2020 समय प्रात: 11:00 से आवेदन पुन: किये जा सकेंगे।

Advertisements

One thought on “कृषि यंत्रों एवं ड्रिप – स्प्रिंकलर के लिए ऑनलाइन आवेदन उपलब्ध

  • Kisan ki kimat ko nahi samjhta h ki kisan kitni mehnat kartta h

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *