कृषि विभाग के 19 अधिकारी बदले
5 अगस्त 2021, भोपाल । कृषि विभाग के 19 अधिकारी बदले – म.प्र. शासन कृषि विभाग ने बड़ा फेरबदल करते हुए 19 उपसंचालकों के तबादले कर उनकी नई पदस्थापना की है। बहुप्रतिक्षित तबादलों में उपसंचालकों को कृषि प्रशिक्षण केन्द्रों में प्राचार्य एवं परियोजना संचालक आत्मा पद पर भी पदस्थ किया गया है।
सूची इस प्रकार है –
