State News (राज्य कृषि समाचार)

मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी खेती को लाभ का धंधा बनाने की ओर अग्रसर

Share

16 अगस्त 2023, इंदौर: मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी खेती को लाभ का धंधा बनाने की ओर अग्रसर – दो वर्ष पूर्व स्थापित मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने की ओर अग्रसर है। हाल ही में संस्था ने गोदाम एवं प्रक्रिया केंद्र के लिए भूमि भी क्रय की है |

कम्पनी के सीईओ श्री राकेश पाटीदार ने बताया कि मंदसौर एग्रो इंडस्ट्री प्रोड्यूसर कंपनी का गठन दलौदा के आसपास के किसानों द्वारा कृषि को लाभ का व्यवसाय बनाने के उद्देश्य से दो वर्ष पूर्व 21 अगस्त 2021 को किया गया था। संस्था के वर्तमान में 380 सदस्य हैं एवं सदस्य संख्या बढ़ाने के लिए गांवों में सम्पर्क किया जा रहा है। संस्था का प्रमुख उद्देश्य अपने अंश धारक किसानों को उन्नत कृषि तकनीकी की जानकारी उपलब्ध कराना एवं उच्च गुणवत्ता के बीज,खाद एवं रसायन सही समय पर उचित कीमत पर उपलब्ध कराना है।

इसके अलावा कृषि उपज का संग्रहण, प्रक्रिया एवं विपणन कर अधिक मूल्य दिलाना है। संस्था द्वारा इन उद्देश्य को लेकर लगातार प्रयास किया जा रहा है। अभी हाल ही में संस्था ने गोदाम एवं प्रक्रिया केंद्र के लिए भूमि क्रय की है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements