State News (राज्य कृषि समाचार)

बीपीएल कार्डधारी कृषकों को नि:शुल्क कृषि यंत्र वितरित

Share

15 मई 2023, उज्जैन: बीपीएल कार्डधारी कृषकों को नि:शुल्क कृषि यंत्र वितरित – मप्र शासन किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा अनुसूचित जाति वर्ग के बीपीएल कार्डधारी कृषकों को 10 हजार रुपये मूल्य तक के हस्तचलित एवं बैलचलित कृषि यंत्र नि:शुल्क वितरित किये जा रहे हैं। इसी क्रम में गत दिनों वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी कार्यालय में योजना में चयनित कृषकों को सभापति कृषि स्थाई समिति जनपद पंचायत उज्जैन श्री कान्हा पटेल, अनुविभागीय कृषि अधिकारी श्री जीआर मुवेल और वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी श्री सुबोध कुमार पाठक की उपस्थिति में योजना में चयनित 200 कृषकों को बैटरीचलित स्प्रे पम्प एवं निमाड़ पंजी का नि:शुल्क वितरण किया गया।

यंत्र वितरण के दौरान किसानों ने बताया कि जो कृषि यंत्र उन्हें मिले हैं, उनसे निश्चित रूप से कार्य क्षमता बढ़ेगी और कृषि उत्पादन बढ़ेगा इस मौके पर सर्वश्री शान्तिलाल सिसौदिया, दीपक चौधरी, तूफान सिंह गेहलोत, राकेश चौहान, राहुल पटेल, मयंक चौहान, मनोहर गिरि, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी सर्वश्री नवीन कुमार दुबे, अविनाश गुजराती, बीएल नगावा, चंद्रशेखर कुरील, स्वाति मालवीय, आशा गोयल और रेखा कानपुरी मौजूद थे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Share
Advertisements