राज्य कृषि समाचार (State News)

कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में वसुमता क्लस्टर कैम्प सम्पन्न

20 मई 2023, हरदा: कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में वसुमता क्लस्टर कैम्प सम्पन्न – जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान केंद्र हरदा में वसुमता क्लस्टर कैम्प – 2.0 (द्वितीय चरण) सह कृषक वैज्ञानिक परिचर्चा कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कृषि मंत्री श्री कमल पटेल ने शामिल होकर उपस्थितजनों को सम्बोधित किया । उन्होंने उपस्थित किसानों को पर्यावरण की सुरक्षा और प्राकृतिक खेती करने के लिए शपथ दिलाई।

कृषि मंत्री श्री पटेल ने किसानों को कृषि संबंधित लाभकारी योजनाओं की जानकारी दी और किसानों से चर्चा की। कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष श्री अमरसिंह मीणा, जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री दर्शनसिंह गहलोद, कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग , वन मंडल अधिकारी श्री अंकित पांडेय, डीडीए एमपीएस चंद्रावत , कृषि समिति के सभापति श्री ललित पटेल समेत कृषि वैज्ञानिक और कर्मचारी अधिकारी मौजूद रहे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम )

Advertisements