राज्य कृषि समाचार (State News)

मंडलेश्वर में मुख्यमंत्री ने खोला सौगातों का पिटारा

25 जनवरी 2025, (दिलीप दसौंधी, मंडलेश्वर): मंडलेश्वर में मुख्यमंत्री ने खोला सौगातों का पिटारा – मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में लोकमाता अहिल्याबाई की नगरी महेश्वर में मंत्रि-परिषद की बैठक सम्पन्न होने के पश्चात  मण्डलेश्वर में हुई सभा में मुख्यमंत्री डॉ यादव ने सौगातों का पिटारा खोल दिया।  मुख्यमंत्री ने महेश्वर-जानापाव उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना के शिलान्यास  के साथ ही विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण व भूमिपूजन भी किया। मुख्यमंत्री ने महेश्वर-जानापाव उद्वहन माइक्रो सिंचाई परियोजना का नाम माता अहिल्या बाई के नाम पर करने की घोषणा की। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विभिन्न विकास कार्यों हेतु 1042.24 करोड़ रूपए की लागत के कुल 27 कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास कर क्षेत्रवासियों को सौगात दी।  1042.24 करोड़ रूपए की इस राशि में शिलान्यास के 7 कार्यों की लागत 994.72 करोड़ रूपए एवं लोकार्पण के 20 कार्यों की लागत राशि 47.52 करोड़ रूपए शामिल है।मुख्यमंत्री की सभा में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

3 जिले के 123 गांवों में सिंचाई के लिए पहुंचेगा नर्मदा का पानी –  नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण की 982 करोड़ 59 लाख रुपये की महेश्वर-जानापाव उद्वहन सिंचाई परियोजना के पूर्ण होने पर खरगोन जिले की महेश्वर, धार जिले की पीथमपुर एवं इंदौर जिले की महू तहसील के कुल 123 ग्रामों के किसानों के खेत में सिंचाई के लिए नर्मदा का जल पहुंचेगा। इससे इन गांवों के किसानों का कृषि उत्पादन बढ़ेगा और उनकी आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी। कार्यक्रम को खेल युवा कल्याण एवं सहकारिता मंत्री एवं खरगोन जिले के प्रभारी मंत्री श्री विश्वास सारंग, सांसद श्री गजेंद्र सिंह पटेल ने भी संबोधित किया। स्वागत भाषण विधायक श्री राजकुमार मेव ने दिया। कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर, नगरीय विकास एवं आवास तथा संसदीय कार्य मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय, जल संसाधन मंत्री श्री तुलसीराम सिलावट, मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, श्री सुमेर सिंह सोलंकी, श्री ज्ञानेश्वर पाटिल, श्रीमती कविता पाटीदार, श्री बालकृष्ण पाटीदार, श्री सचिन बिरला सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना ‘ में सोलर कृषि पम्प भी शामिल – बता दें कि  प्रदेश में कृषक/कृषकों के समूह को कृषि पंप कनेक्शन प्रदान करने के लिए ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना ‘ में वर्तमान में प्रचलित ‘मुख्यमंत्री कृषक मित्र योजना ‘ अंतर्गत सोलर कृषि पंप भी सम्मिलित किए जाने का निर्णय बैठक में लिया  गया। निर्णय अनुसार ‘प्रधानमंत्री कृषक मित्र सूर्य योजना ‘ की अनुदान व्यवस्था को संशोधित किया गया है। अब योजना में परियोजना लागत का श्रेणीवार 5 प्रतिशत अथवा 10 प्रतिशत कृषक द्वारा मार्जिन मनी के रूप में दिया जाएगा। शेष राशि के लिए कृषक द्वारा ऋण लिया जाएगा, जिस ऋण के भुगतान का संपूर्ण दायित्व राज्य शासन का होगा। राज्य शासन द्वारा उक्त ऋण का भुगतान सोलर कृषि पंप लगने की वजह से कृषि उपभोक्ताओं के लिए ‘अटल कृषि ज्योति योजना’ एवं अन्य योजनाओं के अंतर्गत वितरण कंपनियों को देय सब्सिडी में हुई बचत से ऋण का भुगतान किया जा सकेगा। योजना के प्रथम चरण में अस्थायी विद्युत संयोजन वाले उपभोक्ताओं अथवा अविद्युतीकृत कृषकों को सोलर पंप का लाभ दिया जाएगा।  योजना के आगामी चरणों में स्थायी विद्युत पंप उपयोग कर रहे कृषकों को भी सोलर पंप दिया जाना प्रस्तावित है।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements