प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना भी लॉकडाउन में
25 अगस्त 2020, भोपाल। प्रधान मंत्री कृषि सिंचाई योजना भी लॉकडाउन में – मध्य प्रदेश के किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग द्वारा संचालित प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना की कार्यवाही अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दी गई है। कोविड – 19 की स्थिति के कारण बजट में कमी के कारण विभाग ने यह निर्णय लिया है। इस आशय की सूचना ई कृषि यन्त्र पोर्टल dbt.mpdage.org पर प्रदर्शित की गयी है। केंद्र सरकार की इस योजना में विभाग द्वारा स्प्रिंकलर सेट और ड्रिप सिस्टम के लिए अनुदान दिया जाता है।