यूपी में कृषि मंत्री की ‘चौपाल पर चर्चा’: कहा- हफ्ते में दो दिन खेतों में रहकर सुनेंगे किसानों की समस्याएं
03 जुलाई 2025, नई दिल्ली: यूपी में कृषि मंत्री की ‘चौपाल पर चर्चा’: कहा- हफ्ते में दो दिन खेतों में रहकर सुनेंगे किसानों की समस्याएं – केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार (30 जून 2025) को उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले के मोगा ढाबा गांव में किसानों से सीधा संवाद किया। ‘चौपाल पर चर्चा’ कार्यक्रम के तहत उन्होंने गांव में जाकर किसानों की समस्याएं सुनीं, सुझाव लिए और केंद्र सरकार की योजनाओं की जानकारी साझा की।
अब हर हफ्ते खेतों में रहूंगा
कार्यक्रम के दौरान मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बड़ा ऐलान किया। उन्होंने कहा- “अब मैं हर हफ्ते दो दिन खुद खेतों में रहूंगा। किसानों की बात सुनूंगा और उसी के आधार पर नीतियां बनाऊंगा।”
खेतों में जाकर किसानों से जुड़ेंगे वैज्ञानिक
मंत्री चौहान ने बताया कि देशभर में 60,000 गांवों में ‘विकसित कृषि संकल्प अभियान’ के तहत वैज्ञानिकों ने सीधे किसानों से संपर्क किया है। यह भारत के इतिहास में पहली बार हुआ है जब इतने बड़े स्तर पर ‘लैब से लैंड’ तक सीधा संवाद हुआ है। उन्होंने कहा कि अब अनुसंधान किसानों की ज़रूरतों और फसल की समस्याओं के आधार पर किया जाएगा।
धान की किस्म 1509 में रोग की शिकायत पर तुरंत संज्ञान
किसानों ने कार्यक्रम में धान की किस्म 1509 में रोग की समस्या का ज़िक्र किया। इस पर केंद्रीय मंत्री ने तुरंत वैज्ञानिकों को निर्देश दिया कि रोग प्रतिरोधक और बेहतर उत्पादन वाली किस्में विकसित की जाएं और किसानों को नई जानकारी उपलब्ध कराई जाए।
चावल निर्यात पर बड़ी राहत
कृषि मंत्री ने बताया कि किसानों को वैश्विक बाज़ार में बेहतर कीमत दिलाने के लिए सरकार ने चावल पर लगाया गया निर्यात प्रतिबंध हटा दिया है, और साथ ही न्यूनतम निर्यात मूल्य (MEP) भी समाप्त कर दिया गया है। अब किसान अपनी उपज को भारत से बाहर भी उचित दामों पर बेच सकेंगे।
सोलर पैनल और मृदा परीक्षण पर फोकस
संवाद के दौरान किसानों ने सोलर पैनल और मृदा परीक्षण लैब की ज़रूरत बताई। श्री चौहान ने आश्वासन दिया कि सरकार गांव-गांव आधुनिक तकनीकों से मृदा परीक्षण की सुविधा शुरू करेगी। नई मशीनों की मदद से अब मिट्टी की जांच के परिणाम 15 मिनट में मिल सकते हैं।
कीटनाशक, बीज और खाद पर सख्ती
मंत्री ने कहा कि सरकार अब अमानक बीज, खाद और कीटनाशकों पर कठोर कार्रवाई करेगी। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई भी किसान अनावश्यक दबाव में कोई उत्पाद न खरीदे।
गेहूं, मक्का और बागवानी को लेकर चर्चा
कार्यक्रम में किसानों ने गेहूं, मक्का और बागवानी फसलों से जुड़ी समस्याएं भी साझा कीं। मंत्री ने सभी बिंदुओं पर वैज्ञानिकों को त्वरित समाधान निकालने के निर्देश दिए।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: