राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

प्रदेश में केवल 20 हजार मी. टन यूरिया उपलब्ध

इस माह 2 लाख 51 हजार मी. टन यूरीया की थी प्लानिंग

17 अगस्त 2020, भोपाल। प्रदेश में केवल 20 हजार मी. टन यूरिया उपलब्ध नकली खाद बेचने वालों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई, यूरिया के बड़े खरीददारों की जाँच, किसानों को धोखाधड़ी से बचाने की सरकार की प्रतिबद्धता के बीच प्रदेश में यूरिया की कमी सरकार की किसान हितैषी इमेज पर सवालिया निशान खड़े कर रही है। यूरीया उपलब्धता के सरकार के तमाम दावों के बीच वास्तविकता कुछ और ही नजर आ रही है।

केंद्र सरकार की एकीकृत उर्वरक प्रबंधन प्रणाली(एम एफ एम एस) पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़े बताते हैं कि अगस्त के प्रथम पखवाड़े की समाप्ति तक प्रदेश में लगभग 20 हजार मी.टन यूरीया उपलब्ध है। पोर्टल पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार अगस्त माह में लगभग 2 लाख 50 हजार मी.टन यूरिया आना था। परंतु माह का प्रथम पखवाड़ा समाप्त होने तक मासिक योजना का 33 प्रतिशत (लगभग 80 हजार मी.टन) यूरिया ही प्रदेश में आ पाया है। शेष 67 प्रतिशत यूरिया अभी आना बाकी है।

प्रदेश में इस माह के शुरूआती 15 दिनों में लगभग 70 हजार मी.टन यूरिया की बिक्री हुई है। प्रदेश में मानसून का दूसरा दौर शुरू हो चुका है, ऐसे में यूरिया की मांग बढऩे की पूरी संभावना है। ऐसे में यूरिया उपलब्धता की समुचित व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिये

Advertisements