इस वर्ष 24 हजार करोड़ का गेहूं खरीदेगी मध्य प्रदेश सरकार
18 अप्रैल 2024, भोपाल: इस वर्ष 24 हजार करोड़ का गेहूं खरीदेगी मध्य प्रदेश सरकार – लोकसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच म.प्र. में न्यूनतम समर्थन मूल्य पर विपणन वर्ष 2024-25 के लिए गेहूं की खरीदी तेजी से चल रही है। इस वर्ष लगभग 100 लाख मी. टन गेहूं खरीदी का लक्ष्य रखा गया है। 15 अप्रैल तक लगभग 21 लाख 66 हजार टन से अधिक गेहूं की खरीदी की जा चुकी है। इसके एवज में 2 लाख 63 हजार से अधिक किसानों को लगभग 3355 करोड़ रुपए का भुगतान हो गया है। यदि एमएसपी पर सुचारू रूप से खरीदी होती रही तो इस वर्ष लगभग 100 लाख टन गेहूं की खरीदी पर किसानों को लगभग 24 हजार करोड़ से अधिक राशि का भुगतान होने की उम्मीद है। क्योंकि एमएसपी 2275 रु. प्रति क्विंटल पर मोहन यादव सरकार ने 125 रुपए प्रति क्विंटल बोनस की भी घोषणा की है जिससे गेहूं का एमएसपी मूल्य 2400 रुपए क्विंटल हो गया है।
म.प्र. में दूसरे अग्रिम उत्पादन अनुमान के मुताबिक वर्ष 2023-24 में लगभग 329 लाख टन से अधिक गेहूं उत्पादन होने का अनुमान लगाया गया है। इसमें से विपणन वर्ष 2024-25 में लगभग 100 लाख टन गेहूं खरीदने का लक्ष्य केन्द्र सरकार ने म.प्र. को दिया है। जबकि देश में कुल 320 लाख टन गेहूं की खरीदी एमएसपी पर की जाएगी। प्रदेश में 15 लाख से अधिक किसानों ने गेहूं विक्रय के लिए पंजीयन कराया है।
मप्र सांख्यिकी विभाग के अनुसार वर्ष 2022-23 में 5 लाख 90 हजार किसानों से 46 लाख मी. टन गेहूं खरीदा गया था और किसानों को 9271 करोड़ रुपए का भुगतान हुआ था। इसी प्रकार वर्ष 2021-22 में 128.5 लाख टन खरीदी के बदले 25 हजार 301 करोड़ का भुगतान तथा वर्ष 2020-21 में 129.42 लाख टन के विरुद्ध 24 हजार 806 करोड़ का भुगतान किया गया था।
एमएसपी पर पर बोनस
सरकार की ओर से किसानों को गेहूं की खरीद पर बोनस का भुगतान करने के लिए प्रदेश सरकार पर 3850 करोड़ रुपए का वित्तीय भार आएगा । विपणन सीजन 2023-24 में गेहूं का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2125 रुपए प्रति क्विंटल था जिसे केंद्र सरकार ने इस रबी विपणन सीजन 2024-25 के लिए 2275 रुपए कर दिया है। ऐसे में किसानों को पिछले साल के मुकाबले इस साल गेहूं बेचने से 150 रुपए अधिक मिलेंगे। वहीं राज्य सरकार की ओर से 125 रुपए का बोनस भी मिलेगा। ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों को इस बार गेहूं बेचने से प्रति क्विंटल 275 रुपए पिछले साल के मुकाबले अधिक मिलेंगे।
किसानों को राहत
गेहूं खरीदी के लिए नोडल विभाग खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग है जिसने प्रदेश में लगभग 3642 खरीदी केन्द्र बनाए हैं। ज्ञातव्य है प्रदेश में बेमौसम बरसात तथा ओलावृष्टि के कारण कुछ क्षेत्रों में गेहूं फसल प्रभावित हुई है, दाना भी चमकविहीन हो गया है। लस्टर लैस दाने को भी खरीदने के निर्देश केन्द्र एवं राज्य सरकार ने दिए हैं।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)