राज्य कृषि समाचार (State News)

अजमेर डिस्कॉम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने में अव्वल

36 हजार 655 कृषि कनेक्शन जारी कर रचा नया कीर्तिमान

27 मार्च 2023, जयपुर । अजमेर डिस्कॉम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने में अव्वलअजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड ने किसानों को बिजली कनेक्शन जारी करने में बेहतरीन कार्य करते हुए इस वित्तीय वर्ष में फरवरी माह तक 36 हजार 655 कृषि कनेक्शन जारी कर किसानों को लाभान्वित किया है। अजमेर विद्युत वितरण निगम ने इस दौरान सर्वाधिक 5 हजार 796 कृषि कनेक्शन भीलवाड़ा सर्किल में जारी कर किसानों को लाभान्वित किया है।

अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के प्रबंध निदेशक श्री एन. एस. निर्वाण  ने बताया कि राज्य सरकार की मंशा के अनुसार अजमेर विद्युत वितरण निगम किसानों को कृषि कनेक्शन जारी करने तथा निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रतिबद्ध है । उन्होंने बताया कि इस वित्तीय वर्ष के दौरान अजमेर विद्युत वितरण निगम ने अजमेर सिटी सर्किल में 1615, अजमेर जिला सर्किल में 1977, भीलवाड़ा सर्किल में 5796, नागौर सर्किल में 2628, झुंझुनूं सर्किल में 4361, सीकर सर्किल में 4363, बांसवाड़ा सर्किल में 1613, डूंगरपुर सर्किल में 1914, चित्तौडग़ढ़ सर्किल में 3057, प्रतापगढ़ सर्किल में 2091, राजसमंद सर्किल में 2445 तथा उदयपुर सर्किल में  4795 कृषि कनेक्शन जारी किए है।

श्री निर्वाण ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसलिए डिस्कॉम के अधिकारी एवं कर्मचारी प्राथमिकता से किसानों को कनेक्शन जारी कर रहे हैं।श्री निर्वाण ने सभी उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि सभी उपभोक्ता अपने बिजली का बिल समय पर जमा कराए जिससे अजमेर डिस्कॉम द्वारा निर्बाध विद्युत आपूर्ति सदैव जारी रहे।

महत्वपूर्ण खबर : राजस्थान में किसानों को सोलर पंप पर 60 प्रतिशत तक का अनुदान

Advertisements