कृषि विकास के लिए आईजीएनटीयू और साइटोलाइफ के मध्य समझौता
30 अप्रैल 2024, रायपुर: कृषि विकास के लिए आईजीएनटीयू और साइटोलाइफ के मध्य समझौता – साइटोलाइफ़, मुम्बई आईएसओ प्रमाणित उच्च स्तरीय बायोटेक्नोलॉजी कम्पनी है जिसे भारत सरकार व अन्य प्रतिष्ठित संस्थाओं ने साइटोलाइफ़ के विजन व कार्यप्रणाली के लिए सम्मानित किया है; ऐसी संस्था ने ‘साइटोलाइफ़ कृषि अकेडमी’ के अंतर्गत कृषि शिक्षा व कृषि उत्थान हेतु राष्ट्रीय विश्वविद्यालय (आईजीएनटीयू) के साथ एक समझौता हस्ताक्षर किया है, जिसके तहत दोनों संस्थाएँ मिलकर कृषि शिक्षा, औद्योगिक प्रशिक्षण, कृषि का औद्योगिक पाठ्यक्रम, इंटरर्नशिप तथा कई अन्य कृषि अनुसंधान परियोजना में मिलकर कार्य करेंगे। उक्त जानकारी साइटोलाइफ़, मुम्बई के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. अमित त्रिपाठी ने एक साक्षात्कार में दी।
‘साइटोलाइफ़ कृषि अकेडमी’ के अंतर्गत विभिन्न आईआईएम, आईआईटी तथा कृषि विश्व विद्यालयों के कृषि छात्रों तथा एग्री बिजनेस मैनजमेंट के विद्यार्थियों को प्रफ़ेशनल कैरीयर हेतु भी ‘सीईओ टॉक; के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाता है ताकि वे अपने ज्ञान व कौशल को इंडस्ट्री के माँग के अनुसार तैयार कर सकें और उन्हें आशातीत सफलता प्राप्त होती है।
‘साइटोलाइफ़ कृषि अकेडमी’ की महत्ता व उपयोगिता कृषि विद्यार्थी, विश्व-विद्यालय और कृषि प्रबंधन संस्थाओं द्वारा उपयोगी महसूस की जा रही है। ‘साइटोलाइफ़, मुम्बई’ का ऐसा प्रयास कृषि शिक्षा और कृषि उद्योग के बीच एक सेतु का कार्य कर रहा है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: http://www.krishakjagat.org/kj_epaper/epaper_pdf/epaper_issues/mp/mp_35_2024/Krishak_jagat_mp_35_2024.pdf
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: