राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

गिरते कृषि निर्यात को थामने सरकार बनाएगी नीति

24 अप्रैल 2024, नई दिल्ली(निमिष गंगराड़े): गिरते कृषि निर्यात को थामने सरकार बनाएगी नीति – वैश्विक व्यापार में , विशेष रूप से निर्यात कारोबार में भारत की भागीदारी नगण्य है . भारत से होने वाले कृषि निर्यात में भी गत कुछ वर्षों से कमी आई है . चुनावी वर्ष के साये में केंद्र सरकार ने देश की बहुसंख्य आबादी की खाद्य सुरक्षा के लिए , चावल ,गेहूं , शक्कर, प्याज जैसी आवश्यक वस्तुओं के निर्यात पर भी प्रतिबन्ध लगा रखा है .इसके अलावा रूस – यूक्रेन लड़ाई , लाल सागर में यमन के लूटेरों के  बढ़ते आतंक ने भी कृषि निर्यात को प्रभावित किया है . देश का कृषि निर्यात वित्त वर्ष 2023-24 में अप्रैल-फरवरी के दौरान 8.8 प्रतिशत घटकर 43.7 अरब डालर रहा। वित्तीय वर्ष 2021-22 के दौरान भारत का कृषि निर्यात 50.21 बिलियन अमेरिकी डॉलर पहुँच गया था । कृषि निर्यात में बढ़ोतरी  से किसानों की आमदनी भी बढती  है और उनकी आय पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

इन्ही अवरोधों के समुचित समाधान निकलने कि दिशा में केंद्र सरकार के वाणिज्य मंत्रालय ने बासमती चावल, आम, केला आलू, बेबी कार्न सहित अन्य उच्च संभावना वाले 20 कृषि उत्पादों का एक्सपोर्ट बढ़ने की नीति पर जोरों  से काम कर रही है| संभवतः नई  सरकार के केंद्र में आते ही इस आशय की कार्य योजना तैयार कर राज्य सरकारों को भी भेज दी जाएगी . वाणिज्य मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार द्वारा कृषि उत्पादों के निर्यात के लिए  नोडल एजेंसी एपीडा , राज्यों समेत सभी स्टैक होल्डर्स से योजना पर मंथन कर रही  है | वाणिज्य विभाग के  अतिरिक्त सचिव श्री राजेश अग्रवाल ने बताया  कि जिन 20 उत्पादों की लिस्टिंग  की गई है, उनका 2022 में वैश्विक व्यापार 405.24 अरब डालर था, जिसमें भारत का निर्यात 9.03 अरब डालर था।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

Advertisements