इफको ने कृषि समितियों में नैनो यूरिया प्रचार के लिए दिया साउंड सिस्टम
04 मई 2024, बालाघाट: इफको ने कृषि समितियों में नैनो यूरिया प्रचार के लिए दिया साउंड सिस्टम – जिला सहकारी केंद्रीय बैंक बालाघाट के अंतर्गत आने वाली 126 बहुउद्देशीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी समितियों में नैनो यूरिया व डीएपी के प्रचार प्रसार को लेकर इफको बालाघाट द्वारा 03 मई 2024 को मिनी साउंड सिस्टम बैंक मुख्यालय को प्रदाय किया गया। इस अवसर पर बैंक सीईओ आर.सी. पटले, डीडीए राजेश खोब्रागड़े, इफको क्षेत्रीय अधिकारी वैदिक अगाल, प्रबंधक लेखा पी. जोशी, फील्ड अधिकारी राजेश नागपुरे उपस्थित रहे।
इस अवसर पर श्री वैदिक ने बताया कि यह पहला अवसर जब बैंक मुख्यालय को इफको नैनो यूरिया, डीएपी के व्यापक प्रचार प्रसार के लिए मिनी साउंड सिस्टम प्रदाय किया गया है। इसी तारतम्य में बैंक सीईओ श्री पटले ने बताया कि इफको द्वारा समिति स्तर पर नैनो यूरिया प्रदाय किया जा रहा है जिसका विक्रय किया जा रहा है। आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए यह मिनी साउंड सिस्टम कारगर साबित होगा। इसका उपयोग समिति और शाखाओं में होने वाले कार्यक्रमों में किया जावेगा। इस दौरान डीडीए श्री खोब्रागड़े ने कहा कि जिले में इफको नैनो यूरिया, डीएपी की ओर किसानों का रुझान लगातार बढ़ रहा है।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
To view e-paper online click below link: http://www.krishakjagat.org/kj_epaper/epaper_pdf/epaper_issues/mp/mp_35_2024/Krishak_jagat_mp_35_2024.pdf
To visit Hindi website click below link:
To visit English website click below link: