रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल अवं अन्य कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी
25 मई 2022, इंदौर: कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय, मप्र भोपाल द्वारा वर्ष 2022-23 हेतु कुछ कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किये जा रहे हैं । इन यंत्रों हेतु पोर्टल (https://dbt.mpdage.org) के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 25 मई 2022 दोपहर 12 बजे से 6 जून 2022 तक स्वीकार किये जायेंगे।
संचालनालय द्वारा जिन कृषि यंत्रों के लिए लक्ष्य जारी किए जा रहे हैं, वे इस प्रकार हैं – रोटावेटर, रिवर्सिबल प्लाऊ, सीड ड्रिल, और सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल । इस वर्ष उपरोक्त यंत्रों का अनुदान का भुगतान ‘‘ई-रूपी व्हाउचर्स’’ के माध्यम से किया जायेगा। इच्छुक किसान निर्धारित अवधि में ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। ऑन लाइन आवेदन के लिए लिंक (https://dbt.mpdage.org)
महत्वपूर्ण खबर: गहरी जुताई से गहरा लाभ