राजस्थान की मंडियों में श्रमिकों के पंजीकरण पर जोर, सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित
10 अक्टूबर 2024, बीकानेर: राजस्थान की मंडियों में श्रमिकों के पंजीकरण पर जोर, सरकारी योजनाओं का लाभ सुनिश्चित – बीकानेर में जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि की अध्यक्षता में बुधवार को कृषि विपणन विभाग की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में मंडियों में काम करने वाले सभी पात्र श्रमिकों का शत-प्रतिशत पंजीकरण सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया ताकि वे सरकारी योजनाओं का लाभ उठा सकें।
जिला कलक्टर ने मंडियों में किसानों के लिए भोजन, पेयजल और सामुदायिक शौचालय जैसी जरूरी सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने श्रमिकों को दुर्घटना राहत, प्रसूति सहायता, विवाह और छात्रवृत्ति जैसी योजनाओं की जानकारी पहुंचाने पर भी बल दिया।
बैठक में नोखा, श्रीडूंगरगढ़ और बीकानेर मंडियों के स्थानांतरण और विस्तार के लिए भूमि आवंटन प्रक्रिया की समीक्षा की गई, साथ ही मंडियों में ई-नाम पोर्टल के जरिए ऑनलाइन ट्रेडिंग को बढ़ावा देने और किसान कलेवा योजना के तहत भोजन की गुणवत्ता बनाए रखने पर चर्चा हुई।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम, व्हाट्सएप्प)
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:
www.krishakjagat.org/kj_epaper/
कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें: