राष्ट्रीय कृषि समाचार (National Agriculture News)

नई दिल्ली में किसान संगठनों से बातचीत, शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा में बदलाव का दिया आश्वासन

08 अक्टूबर 2024, नई दिल्ली: नई दिल्ली में किसान संगठनों से बातचीत, शिवराज सिंह चौहान ने फसल बीमा में बदलाव का दिया आश्वासन – केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजधानी में विभिन्न किसान संगठनों और प्रतिनिधियों के साथ संवाद स्थापित किया। इस चर्चा का उद्देश्य किसानों की समस्याओं को समझना और उनके समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाना था। इस बैठक में किसान महापंचायत के प्रमुख रामपाल सिंह और विभिन्न राज्यों के किसान प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

किसानों के मुद्दों पर गंभीर विचार

श्री चौहान ने बताया कि किसानों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण बातें चर्चा में आईं, जिनमें राज्य और केंद्र सरकार से संबंधित मुद्दों पर भी गहराई से विचार किया गया। उन्होंने कहा, “कृषि मंत्री होने के नाते मेरा पूरा प्रयास रहेगा कि किसानों की स्थिति को कैसे बेहतर किया जाए और कृषि क्षेत्र की दशा को सुधारा जा सके।”

बैठक के दौरान किसान संगठनों ने फसल बीमा योजना, कृषि विकास योजना, और राज्य सरकारों की योजनाओं में लचीलापन जैसे मुद्दों पर भी ध्यान आकर्षित किया। श्री चौहान ने इस बात पर जोर दिया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने किसानों के हित में कई बड़े फैसले लिए हैं और कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए लगातार काम जारी है।

फसल बीमा योजना पर चर्चा

फसल बीमा योजना के बारे में बात करते हुए श्री चौहान ने स्पष्ट किया कि योजना के तहत ऋणी और अऋणी किसानों के लिए स्वैच्छिक प्रावधान की जरूरत है। उन्होंने कहा, “फसल बीमा का क्लेम लेने में ऐसी कोई बाध्यता नहीं होनी चाहिए कि केवल ऋणी किसानों को इसका लाभ मिले। इस योजना को और अधिक स्वैच्छिक बनाना आवश्यक है ताकि हर किसान इसका लाभ उठा सके।”

किसान हितैषी योजनाओं पर जोर

कृषि मंत्री ने कहा कि किसानों ने बैठक के दौरान कई सार्थक मुद्दे उठाए, जिनमें कृषि विकास योजना में लचीलापन, विभिन्न राज्यों की जरूरतों के अनुसार योजनाओं का कार्यान्वयन और फसल बीमा योजना को अधिक प्रभावी बनाने के सुझाव शामिल थे। उन्होंने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में किसानों के हित में कई नीतिगत फैसले किए गए हैं और सरकार लगातार उनके हितों के लिए काम कर रही है।

श्री चौहान ने किसानों से मिलकर अपनी प्रसन्नता व्यक्त की और कहा कि उनकी सेवा करना उनके लिए भगवान की पूजा के समान है। उन्होंने कहा, “किसानों के साथ संवाद से हमें उनकी समस्याओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलती है, और मैं उनके लिए हर संभव प्रयास करूंगा।”

बैठक में किसान संगठनों ने खेती के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार रखे और सरकार से संबंधित अपनी अपेक्षाएं साझा कीं। श्री चौहान ने आश्वासन दिया कि किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार इन मुद्दों का समाधान करने का पूरा प्रयास करेगी। उन्होंने कहा कि किसानों के सुझावों पर गंभीरता से विचार किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements