राज्य कृषि समाचार (State News)

गन्ने की खेती कर यहां के किसानों की तो चमक गई किस्मत

27 फ़रवरी 2025, भोपाल: गन्ने की खेती कर यहां के किसानों की तो चमक गई किस्मत – जी हां गन्ने की खेती कर भावनगर और सौराष्ट्र के किसानों की तो किस्मत ही चमक उठी है. दरअसल इन क्षेत्रों के किसानों ने फिलहाल परंपरागत खेती से किनारा कर लिया है और वे गन्ने की खेती कर रहे है. इससे उन्हें अच्छा लाभ प्राप्त हो रहा है.

यहां के किसान गन्ना उगाकर इसे बड़े शहरों में बेच रहे हैं और अच्छी आमदनी कमा रहे हैं इस साल गन्ने के अच्छे दाम मिलने से किसानों में खुशी का माहौल है. औरंगाबाद में 20 किलो वाले गन्ने की कीमत 80 से 90 रुपये तक पहुंच चुकी है, जबकि 555 किस्म के गन्ने की कीमत 100 से 130 रुपये के बीच है. भावनगर जिले के नवा सांगना, जुना सांगना, कमलोल, हबुकद और नेशिया जैसे गांवों में गन्ने की 555 और औरंगाबाद किस्म की खेती बड़े पैमाने पर की जा रही है. वर्तमान में गन्ने का मूल्य 120 से 140 रुपये प्रति मन है. यदि सही तरीके से रखरखाव किया जाए, तो एक बीघा खेत से 700 से 900 मन तक गन्ने की उपज हो सकती है. इस हिसाब से किसान प्रति बीघा 80,000 रुपये से लेकर 1,40,000 रुपये तक की कमाई कर सकते हैं. यह कमाई अन्य फसलों की तुलना में काफी बेहतर मानी जाती है.  किसानों का कहना है कि  पिछले 20 से 25 वर्षों से गन्ने की खेती कर रहे हैं. उनका मानना है कि गन्ने की खेती अन्य फसलों की तुलना में अधिक फायदेमंद होती है, इसलिए वे हर साल सिर्फ गन्ने की ही बुआई करते हैं.

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्रामव्हाट्सएप्प)

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

कृषक जगत ई-पेपर पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.krishakjagat.org/kj_epaper/

कृषक जगत की अंग्रेजी वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें:

www.en.krishakjagat.org

Advertisements