कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने खेती की लागत गणना का प्रशिक्षण आयोजित किया
20 दिसम्बर 2023, रायपुर: कृषि विश्वविद्यालय रायपुर ने खेती की लागत गणना का प्रशिक्षण आयोजित किया – भारत सरकार के अर्थिकी एवं सांख्यिकी निदेशालय, कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्रालय द्वारा पोषित योजना भारत के प्रमुख फसलों की खेती की लागत की अध्ययन की व्यापक योजना का क्रियान्वयन इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के संचालनालय अनुसंधान द्वारा किया जा रहा है। इस परियोजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य के 12 जिलों की 15 तहसीलों के 30 ग्रामों का चयन किया गया है, जहां कुल 180 कृषको को चयनित कर आंकड़े एकत्र किए जा रहे हैं। परियोजना के अंतर्गत दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के संचालक अनुसंधान सेवाएं डॉ विवेक कुमार त्रिपाठी उपस्थित थे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में परियोजना के तहत आंकड़े एकत्र करने वाले कुल 30 प्रक्षेत्र अनवेषकों ने भाग लिया एवं फसलों के खेती की लागत के आंकड़े एकत्र करने के बारे में प्रशिक्षण जबलपुर से आए प्रशिक्षक डॉ. ए.एन. गौतम एवं डॉ रोशनी तिवारी द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में परियोजना के मानद संचालक डॉ. अजय गौरहा एवं विभागाध्यक्ष डॉ. विजय कुमार चौधरी एवं प्राध्यापक द्वय डॉ. भागचंद जैन, डॉ मेघराज चंद्राकर एथा सहायक प्राध्यापक डॉ. संजय जोशी का सक्रिय योगदान रहा। कार्यक्रम का संचालन परियोजना के नोडल अधिकारी डॉ प्रवीण कुमार वर्मा द्वारा किया गया।
(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम)