State News (राज्य कृषि समाचार)

पुणे किसान मेले में कृषक जगत की चर्चा

Share

25 मार्च 2022, इंदौर । पुणे किसान मेले में कृषक जगत की चर्चा पुणे किसान मेले में कृषक जगत की चर्चा -वृहद स्तर पर आयोजित होने वाले  देश के प्रसिद्ध पुणे किसान मेले में कृषक जगत भी शामिल हुआ है। इस मेले में काउंटर नंबर 809 पर लगे कृषक जगत के स्टॉल पर किसान न केवल इस अख़बार के प्रति अपनी अभिरुचि प्रकट कर रहे हैं , बल्कि सदस्यता भी ले रहे हैं। कृषि पर आधारित राष्ट्रीय कृषि साप्ताहिक अख़बार कृषक जगत को इस मेले में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

उल्लेखनीय है कि पुणे किसान मेला आगामी 23 से 27 मार्च तक सेक्टर 5 ,मोशी,पिम्परी -चिंचवड़ पुणे में आयोजित किया जा रहा है। यह अपनी तरह का एकमात्र ऐसा मेला है, जहां भारत के सभी हिस्सों के कृषक,कृषि-पेशेवर, यंत्र निर्माता व अन्य लोग कृषि से संबंधित व्यापार,मार्गदर्शन और संवाद करने के लिए एकत्रित होते हैं। कोरोना काल के कारण गत दो वर्षों से इस मेले का आयोजन नहीं किया गया , लेकिन इस वर्ष आयोजित होने से कृषकों , व्यापारियों, ट्रैक्टर और कृषि यंत्र निर्माताओं में अच्छा उत्साह देखा जा रहा है।

महत्वपूर्ण खबर: मध्यप्रदेश का कनक समान गेहूँ अब विश्व की मंडियों में बिखेरेगा अपनी चमक – मुख्यमंत्री श्री चौहान

Share
Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *