खरपतवार अनुसंधान निदेशालय का 35 वां स्थापना दिवस 22 अप्रैल को
20 अप्रैल 2023, जबलपुर: खरपतवार अनुसंधान निदेशालय का 35 वां स्थापना दिवस 22 अप्रैल को – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् – खरपतवार अनुसंधान निदेशालय, जबलपुर आगामी 22 अप्रैल को अपना 35 वां स्थापना दिवस मनाने जा रहा है। मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी.तिवारी, कुलपति, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय, जबलपुर होंगे। विशिष्ट अतिथियों में शिक्षा और कृषि जगत की प्रमुख हस्तियों को आमंत्रित किया गया है। इस दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान के कर्मचारियों को पुरस्कृत करने के अलावा निदेशालय द्वारा प्रकाशित विभिन्न साहित्यों का विमोचन भी किया जाएगा।
निदेशालय के निदेशक डॉ. जे.एस. मिश्र ने बताया कि स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. एस.पी.तिवारी, कुलपति, नानाजी देशमुख पशु चिकित्सा विज्ञान विश्व विद्यालय, जबलपुर एवं विशिष्ट अतिथि प्रो. ए.के. पाण्डे, कुलपति विक्रम विश्वविद्यालय, उज्जैन, डॉ पी.के. मिश्र, कुलपति जवाहरलाल नेहरू कृषि विश्व विद्यालय, जबलपुर, डॉ ए.के. मिश्र, कुलपति मंगलायतन विश्वविद्यालय, जबलपुर, प्रो. आर.सी. मिश्र, कुलपति, महा कौशल विश्वविद्यालय, जबलपुर, डॉ. राजबीर सिंह, सहायक महानिदेशक, (सस्य विज्ञान, कृषि वानिकी एवं जलवायु परिवर्तन), भा.कृ.अनु.प., नई दिल्ली एवं डॉ. एस.आर.के. सिंह, निदेशक , कृषि प्रौद्योगिकी अनुप्रयोग अनुसंधान संस्थान, जबलपुर उपस्थित हो कर कार्यक्रम की शोभा बढायेगें। इस अवसर पर स्थापना दिवस व्याख्यान डॉ. विलास ए. टोनापी, पूर्व निदेशक, भा.कृ.अनु.प.-भारतीय कदन्न अनुसंधान संस्थान, हैदराबाद द्वारा प्रस्तुत किया जायेगा।
स्थापना दिवस के अवसर पर वर्ष भर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थान के वैज्ञानिक/ तकनीकी / प्रशासनिक एवं कुशल सहायी अधिकारियों/कर्मचारियों को पुरस्कृत किया जाएगा तथा संस्थान के वे सदस्य, जिन्होंने परिषद को 25 वर्षों से अधिक की महत्वपूर्ण सेवायें प्रदान की हैं, उन्हें भी सम्मानित किया जायेगा। साथ ही साथ आधुनिक कृषि एवं समन्वित खरपतवार प्रबंधन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 08 प्रगतिशील किसानो को भी सम्मानित किया जायेगा। निदेशालय द्वारा प्रकाशित विभिन्न साहित्यों का विमोचन इस अवसर पर अतिथियों द्वारा किया जायेगा।
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )