राज्य कृषि समाचार (State News)एग्रीकल्चर मशीन (Agriculture Machinery)

मध्य प्रदेश में कृषि यंत्रों पर किसानों को 3453 लाख का अनुदान मिलेगा

ऑनलाईन आवेदनों की लॉटरी 23 जून को

17 जून 2020, भोपाल। म.प्र. में कृषि यंत्रों पर किसानों को 3453 लाख का अनुदान मिलेगा – म.प्र. कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय द्वारा ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषि यंत्रों के जिलेवार लक्ष्य जारी किए गए हैं जिन पर इस वर्ष 2020-21 में 3453 लाख रुपए का अनुदान शासन द्वारा दिया जाएगा। सब मिशन ऑन एग्रीकल्चर मेकेनाईजेशन एवं एनएफएसएम योजना में अनुसूचित जाति, जनजाति, लघु सीमांत तथा महिला कृषकों को लागत का अधिकतम या 50 प्रतिशत तथा सामान्य श्रेणी के कृषकों को लागत का अधिकतम या 40 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है। दोनों योजनाओं में हितग्राहियों को श्रेणी अनुसार यंत्रों पर अनुदान की पात्रता होगी।

इस वर्ष कृषि यंत्रों पर अनुदान के लिए 13 जून को पोर्टल पर लक्ष्य जारी किए गए हैं। 22 जून तक कृषकों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। 23 जून को आवेदनों की लॉटरी निकाली जाएगी।
जानकारी के मुताबिक इस वर्ष राज्य में रोटावेटर विभिन्न योजनाओं में वितरण करने का लक्ष्य है। इस पर प्रति यंत्र, प्रति हितग्राही की श्रेणी अनुसार 28 से 35 हजार रुपए तक का अनुदान देय है। इसी प्रकार अन्य सभी यंत्रों पर भी हितग्राही की श्रेणी के मुताबिक अनुदान दिया जाएगा।

अनुदान हेतु मध्य प्रदेश में कृषि यंत्रों सूची में शामिल

सीडड्रिल पर 16 से 18 हजार,

पावर वीडर पर 20 से 25 हजार,

लेजर एण्ड लेवलर पर 1.60 से 2.00 लाख,

पावर टिलर 8 बी.एच.पी. से अधिक पर 70 से 85 हजार,

क्लीनर कम ग्रेडर पर 80 हजार से 1 लाख,

मिनी दाल मिल पर 1.25 से 1.50 लाख,

ट्रैक्टर चलित पावर एवं बूम स्प्रेयर पर 28 से 37 हजार,

सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टिलाइजर ड्रिल पर 65 से 80 हजार,

रेज्ड बेड प्लांटर/ रिज फरो प्लांटर/ मल्टी क्रॉप प्लांटर/ रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइड प्लेट एण्ड शेपर पर 70 से 90 हजार रुपये तक अनुदान दिया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि इस वर्ष कोविड-19 महामारी को देखते हुए भारत सरकार ने किसानों को पोर्टल पर ओटीपी द्वारा ऑनलाईन पंजीयन कराने की सुविधा प्रदान की है।

Advertisements

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *