राज्य कृषि समाचार (State News)

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त का वितरण

29 फरवरी 2024, बुरहानपुर: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त का वितरण – प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 16 वीं किश्त वितरण कार्यक्रम ‘‘पीएम किसान उत्सव दिवस‘‘ के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले में समस्त तहसील अंतर्गत कार्यक्रम आयोजित किए  गए ।

प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी  द्वारा  सिंगल क्लिक के माध्यम से किसानों के खातों में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 16 वीं किस्त का अंतरण किया गया। यह जानकारी अधीक्षक भू-अभिलेख श्री जगन्नाथ वास्कले ने दी। उन्होंने विस्तृत रूप से जानकारी देते हुए बताया कि, योजनान्तर्गत जिले के 53 हजार 844 पात्र हितग्राही लाभान्वित हुए। कार्यक्रम में उपस्थित जनों ने लाइव प्रसारण देखा व सुना।

(कृषक जगत अखबार की सदस्यता लेने के लिए यहां क्लिक करें – घर बैठे विस्तृत कृषि पद्धतियों और नई तकनीक के बारे में पढ़ें)

(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़,  टेलीग्राम)

Advertisements