खंडवा जिले में चना उपार्जन का पंजीयन कार्य शुरू
07 फरवरी 2023, खंडवा: खंडवा जिले में चना उपार्जन का पंजीयन कार्य शुरू – रबी विपणन वर्ष 2023-24 समर्थन मूल्य पर चना उपार्जन हेतु कृषक पंजीयन का कार्य जिले में 6 फरवरी से शुरू हो गया है , जो 25 फरवरी तक होगा। इस वर्ष जिले में गेहूं पंजीयन केन्द्र के समान ही 75 समिति/समूह स्तरीय पंजीयन केन्द्र निर्धारित किये गए है, जिस पर उपस्थित होकर कृषक बंधु पंजीयन करा सकते हैं। इसके अलावा पंजीयन केन्द्र पर भीड़ से बचने के लिए कृषक स्वयं के मोबाइल से एमपी किसान एप से, ग्राम पंचायत, जनपद पंचायत व तहसील सुविधा केन्द्र में से किसी भी विकल्प से निःशुल्क अथवा अधिकृत एमपी ऑनलाइन, सीएससी, लोक सेवा केन्द्र व निजी साइबर कैफे के माध्यम से भी सशुल्क पंजीयन करा सकते है। इसके लिए अधिकतम शुल्क राशि 50 रूपये निर्धारित है।
उप संचालक कृषि ने बताया कि सिकमी व वन पट्टाधारी किसानों का पंजीयन निर्धारित 75 समिति/समूह स्तरीय पंजीयन केन्द्र पर ही होगा। चना पंजीयन गिरदावरी में दर्ज फसल व रकबे व भू अभिलेख में दर्ज किसान के नाम के आधार पर होगा, इसलिए पंजीयन से पूर्व किसान भाई गिरदावरी की जानकारी एमपी किसान एप से मिलान कर लें, त्रुटि होने पर पंजीयन से पूर्व ही राजस्व विभाग से गिरदावरी में आवश्यक सुधार करा लें। उप संचालक कृषि ने बताया कि सफल पंजीयन की जानकारी एसएमएस के माध्यम से प्राप्त होगी, जिसका प्रिंट भी निकाला जा सकता है। पंजीयन में इस वर्ष यह आवश्यक है कि कृषक का सही मोबाइल नंबर व बैंक खाते आधार कार्ड से लिंक रहे, यह कार्य सभी कृषक बंधु पंजीयन से पूर्व ही सुनिश्चित कर लें जिससे फसल उपार्जन व भुगतान के समय कठिनाई का सामना न करना पड़े।
महत्वपूर्ण खबर: केंद्रीय बजट 2023 में कृषि क्षेत्र के लिए 6 प्रमुख घोषणाएं
(नवीनतम कृषि समाचार और अपडेट के लिए आप अपने मनपसंद प्लेटफॉर्म पे कृषक जगत से जुड़े – गूगल न्यूज़, टेलीग्राम )