राज्य कृषि समाचार (State News)

वरिष्ठ आयएएस अधिकारी श्री आनंद शर्मा के काव्य संग्रह ‘ कभी ये सोचता हूँ ‘ का विमोचन

10 जुलाई 2021, भोपाल ।  वरिष्ठ आयएएस अधिकारी श्री आनंद शर्मा के काव्य संग्रह ‘ कभी ये सोचता हूँ ‘ का विमोचन – मध्य प्रदेश के वरिष्ठ आयएएस अधिकारी एवं कवि – साहित्यकार श्री आनंद शर्मा के पहले काव्य संग्रह ‘कभी ये सोचता हूँ में ‘ का विमोचन  सागर में साहित्यकारों और सृजनधर्मियों का समूह “श्यामलम ” , के तत्वावधान में हुआ ।  साक्षी थे , श्री मुकेश शुक्ला , आयुक्त सागर संभाग , श्री दीपक सिंह कलेक्टर सागर और श्री राम प्रकाश आयुक्त नगर निगम सागर तथा इस अवसर पर अनेक  साहित्यिक संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे  |

 
 
Advertisements