प्रदेश में अब चना, मसूर, सरसों की खरीदी 27 मार्च से
24 मार्च 2021, भोपाल । प्रदेश में अब चना, मसूर, सरसों की खरीदी 27 मार्च से – प्रदेश में रबी विपणन वर्ष 2021-22 के तहत प्राईस सपोर्ट स्कीम में चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी अब 27 मार्च 2021 से की जाएगी। पूर्व में खरीदी की तिथि 22 मार्च निर्धारित की गई थी परन्तु मौसम की स्थिति को देखते हुए राज्य शासन कृषि विभाग ने तिथि बढ़ाने का निर्णय लिया है।